LIC Jeevan Labh: LIC ने पेश की सुपरहिट स्कीम! 256 रुपये के निवेश पर पाएं 54 लाख, देखें डिटेल्स
Advertisement
trendingNow11477768

LIC Jeevan Labh: LIC ने पेश की सुपरहिट स्कीम! 256 रुपये के निवेश पर पाएं 54 लाख, देखें डिटेल्स

LIC scheme: LIC ने एक शानदार स्कीम पेश की है, जो एक नॉन लिंक्ड और प्रॉफिट वाला प्लान है. इसमें निवेशक को मोटी रकम मिलती है. इतना ही नहीं, इसमें किसी दुर्घटनावश अगर धारक की मौत हो जाए तो ऐसी स्थिति में परिवार को वित्तीय सहायता Financial Benefits) मिलती है. आइये जानते हैं इसके बारे में.

LIC Jeevan Labh: LIC ने पेश की सुपरहिट स्कीम! 256 रुपये के निवेश पर पाएं 54 लाख, देखें डिटेल्स

LIC Jeevan Labh: अगर आप भी निवेश की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपके लिए काम की खबर है. अप भी सिक्योर और सुरक्षित मुनाफा कमाना चाहते हैं तो LIC की योजना में निवेश कर सकते हैं. यहां रिस्क फैक्टर नहीं है, और मुनाफा भी निश्चित है. दरअसल, छोटे और सुरक्षित निवेशकों के लिए LIC की योजना बेहतर विकल्प के रूप में है. आज यहां हम आपको LIC की एक ऐसी स्कीम के बारे में बता रहे हैं, जिसमें आप रोजाना 250 रुपये निवेश कर  निवेश कर 54 लाख रुपये का मोटा फंड बना सकते हैं. आइये जानते हैं इस योजना के बारे में.

LIC ने पेश की शानदार योजना 

LIC ने एक शानदार स्कीम पेश की है, जो एक नॉन लिंक्ड और प्रॉफिट वाला प्लान है. इसमें निवेशक को मोटी रकम मिलती है. इतना ही नहीं, इसमें किसी दुर्घटनावश अगर धारक की मौत हो जाए तो ऐसी स्थिति में परिवार को वित्तीय सहायता Financial Benefits) मिलती है. इसमें निवेशकों को अपने मर्जी से प्रीमियम की राशि और अवधि चुनने का अधिकार है.

जानिए इस पॉलिसी के फायदे 

- इसमें आपको मैच्योरिटी पर रिवर्सिनरी बोनस और फाइनल एडिशनल बोनस का लाभ मिलता है.
- इसमें 8 साल से 59 साल के बीच का नागरिक निवेश कर सकता है.
- इसमें 59 साल वाले व्यक्ति 16 साल वाली बीमा पॉलिसी चुन सकते हैं, ताकि मैच्योरिटी पर उनकी उम्र 75 साल से अधिक न हो. 
- इसमें पॉलिसी धारक 10,13 और 16 साल तक पैसा जमा कर सकते हैं, जिन्हें 16 से 25 साल के मैच्योरिटी पर पैसा दिया जाएगा.

यहां देखें कैलकुलेशन 

- अब उदाहरण से समझते हैं कि कैसे आप इसकी मैच्योरिटी पर मोटी रकम पा सकते हैं.
- मान लीजिये कोई निवेशक 25 साल की एज में जीवनलाभ पॉलिसी (LIC Jeevan Labh Policy) लेता है.
- अब वह हर दिन 256 रुपये बचाता है तो हर महीने उसका निवेश 7700 रुपये होगा.
- यानी इसका सालाना सलाना निवेश = 92,400 रुपये होगा.
- अब अगर ये निवेशक 25 साल के लिए निवेश करता है, तो वह करीब 20 लाख रुपये जमा करेगा.
- मैच्योरिटी पूरा होने के बाद पॉलिसी होल्डर को 54.50 लाख रुपये की मोटी राशि एक तगड़े रिटर्न के रूप में मिलेगी.

पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की ज़रूरत नहीं

Trending news