Multibagger Stock To Buy: शेयर बाजार (Share Market) के निवेशकों के लिए जरूरी खबर है. उतार-चढ़ाव के बाजार में रिस्क बहुत है, लेकिन कुछ शेयर्स अपने निवेशकों को हैरान कर देने वाला रिटर्न दे रहे हैं. विप्रो के शेयर (Wipro Share Price) ने पिछले 14 सालों में अपने लांगटर्म इंवेस्टर को तीन बार बोनस शेयर दिए हैं. आपको बता दें कि अगर किसी निवेशक ने 14 साल पहले इस शेयर में एक लाख रुपये का निवेश किया होगा और अब तक अपना धैर्य बनाए रखा होगा तो उसकी वैल्यू आज 36 लाख से ज्यादा हो गई होगी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

विप्रो ने दिया शानदार रिटर्न 


गौरतलब है कि दिग्गज आईटी कंपनी विप्रो ने अपने निवेशकों को शानदार रिटर्न दिया है. इतना ही नहीं, विप्रो 14 साल में तीन बार बोनस शेयर का ऐलान भी कर चुका है. आपको बता दें कि मार्च 2009 में, विप्रो का एक शेयर लगभग 50 रुपये पर था, जो आज 412.35 रुपये प्रति शेयर है.  लॉन्ग टर्म के निवेशक के लिए रिटर्न शेयर की कीमतों में बढ़ोतरी से कहीं ज्यादा है. पिछले 14 वर्षों में, विप्रो लिमिटेड ने जून 2010, जून 2017 और मार्च 2019 में बोनस शेयरों की घोषणा की है. इससे पहले जून 2010 में विप्रो लिमिटेड ने 2:3 रेश्यो में बोनस जारी किया था. जून 2017 में आईटी कंपनी ने 1:1 के रेश्यो में जबकि मार्च 2019 में 1:3 के अनुपात में बोनस शेयर जारी किया था.


 


अगर किसी निवेशक ने इसमें 14 साल पहले 1 लाख रुपये का निवेश किया होगा तो आज उसे इसके 36 लाख से ज्यादा मिलेंगे. किसी निवेशक को मार्च 2009 में 50 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से  एक लाख रुपये के बदले में लगभग 20,000 के विप्रो के शेयर मिले होंगे. यह 20,000 विप्रो शेयर 2:3 रेश्यो में बोनस शेयर जारी करने के बाद 3,332 विप्रो शेयरों में बदल गए होंगे.


ऐसे बढ़े शेयर्स 


अब अगले बोनस शेयर के समय, यानी जून 2017 में 1:1 रेश्यो में बोनस शेयर जारी करने के बाद पहले 3,332 विप्रो के शेयर 6,664 में बदल गए होंगे. अब इसके बाद तीसरी बोनस के ऐलान के समय यानी मार्च 2019 में, विप्रो ने 1:3 अनुपात में बोनस शेयरों की घोषणा की तो 6,664 विप्रो के शेयर आगे 8,885 शेयरों में बदल गए होंगे. यानी मार्च 2009 में विप्रो में 1 लाख का निवेश करने वाले निवेशक की हिस्सेदारी 8,885 शेयरों की होती.


एक लाख बन गए 36 लाख से ज्यादा


आपको बता दें कि विप्रो के शेयर की कीमत आज 412.35 रुपये प्रति शेयर है. यानी इस हिसाब से देखें तो दिग्गज कंपनी के तीन बोनस शेयरों के बाद पिछले 14 वर्षों में 1 लाख आज 36.63 लाख रुपये (412.35 x 8,885) हो गए हो गए होंगे. आपको बता दें कि विप्रो का मार्केट कैप 2,26,224.51 करोड़ रुपये है जबकि कंपनी का 52 हफ्तों का हाई 726.70 रुपये है जो 3 जनवरी को था.