One 97 Communications Ltd: कंपनी का शेयर अपने आईपीओ प्राइस (IPO) से करीब 80 प्रतिशत टूट चुका है. पेटीएम के आईपीओ का इश्यू प्राइस 2150 रुपये था. 2150 रुपये के स्तर पर इस शेयर को खरीदने वालों को इस समय भारी नुकसान है.
Trending Photos
Paytm Share Record Low: देश का सबसे बड़ा डिजिटल पेमेंट प्रोवाइडर एप पेटीएम (Paytm-One 97 Communications Ltd) रोजाना गिरावट का नया रिकॉर्ड बना रहा है. कंपनी के शेयर गिरकर निचले स्तर पर कारोबार कर रहे हैं. गुरुवार को पेटीएम का शेयर 457.05 रुपये के स्तर पर खुला. एक समय शेयर ने 467 रुपये के ऊपरी स्तर को छुआ. लेकिन बाद में यह नीचे आ गया और दोपहर करीब 2 बजे दो प्रतिशत गिरकर 450.40 रुपये के स्तर पर कारोबार करता देखा गया.
एक महीने में 31 प्रतिशत गिरा शेयर
एक महीने पहले 25 अक्टूबर 2022 को यह शेयर 656 रुपये के स्तर पर था. इस एक महीने के दौरान ही इसमें 31 प्रतिशत से भी ज्यादा की टूट दर्ज की गई. आपको बता दें कंपनी का शेयर अपने आईपीओ प्राइस (IPO) से करीब 80 प्रतिशत टूट चुका है. पेटीएम के आईपीओ का इश्यू प्राइस 2150 रुपये था. 2150 रुपये के स्तर पर इस शेयर को खरीदने वालों को इस समय भारी नुकसान है.
शेयर का हाई लेवल 2150 रुपये
हाल ही में कंपनी के शेयर ने रिकॉर्ड लो लेवल 438.35 रुपये को छुआ है. बिकवाली के कारण पेटीएम के शेयर में लगातार गिरावट देखी जा रही है. शेयर का हाई लेवल 2150 रुपये है. पेटीएम का कंसोलिडेटेड नेट लॉस बढ़कर 571 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है. एक साल पहले की समान अवधि में कंपनी को 473 करोड़ का घाटा हुआ था.
80 प्रतिशत नीचे आया शेयर
अगर किसी निवेशक ने 2150 रुपये पर पेटीएम में एक लाख रुपये का निवेश किया होता तो उसे उस समय 46 शेयर मिलेंगे होंगे. लेकिन अब जब यह शेयर गिरकर करीब 450 रुपये पर ट्रेंड कर रहा है तो एक लाख की रकम घटकर करीब 20,500 रुपये रह गई है. इस तरह आप कह सकते है कि पेटीएम ने हाई लेवल से 80 प्रतिशत का नुकसान दिया है.
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर