Advertisement
photoDetails1hindi

Share Market Tips: आज शेयर बाजार के इन 6 स्‍टॉक में होगी धन वर्षा! एक्‍सपर्ट ने भी दी खरीदने की सलाह

Share Market Tips Today: एश‍ियाई बाजार से म‍िले मजबूत संकेतों के दम पर बुधवार को भारतीय शेयर बाजार ने नया र‍िकॉर्ड बनाया. बुधवार को हर सेक्‍टर हरे न‍िशान के साथ कारोबार करता देखा गया और सेंसेक्‍स र‍िकॉर्ड 63,099 पर बंद हुआ.

1/5

न‍िफ्टी भी 18,758.35 के स्‍तर पर पहुंच गया. पूरे महीने के दौरान न‍िफ्टी में 4 प्रत‍िशत से ज्‍यादा की तेजी दर्ज की गई. बैंक निफ्टी इंडेक्स इंट्राडे में 177 अंकों बढ़त के साथ 43,231 प्‍वाइंट पर बंद हुआ. बुधवार को लगातार सातवां द‍िन है जब शेयर बाजार में तेजी देखी गई.

2/5

एक्‍सपर्ट का अनुमान है आने वाले समय में न‍िफ्टी 19000 के स्‍तर तक जा सकता है. आज के कारोबार के दौरान क‍िन शेयर में निवेश करना आपके ल‍िए फायदेमंद हो सकता है. आइए जानते हैं क्‍या कहते हैं एक्‍सपर्ट...

3/5

च्वॉइस ब्रोकिंग के एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर सुमित बागड़िया ने यूनाइटेड फॉसफोरस ल‍िम‍िटेड (UPL) को मौजूदा मार्केट प्राइस पर खरीदने की सलाह दी है. उनके अनुसार यूपीएल का टार्गेट प्राइस 810 और 820 रुपये है. इसका स्‍टॉप लॉस आप 775 रुपये रख सकते हैं. इसके अलावा टाटा कंज्‍यूमर को भी आप मौजूदा कीमत पर खरीदकर इसका टारगेट 835 से 850 रुपये तक रख सकते हैं. स्‍टॉप लॉस 804 रुपये रखा जा सकता है.

4/5

अनुज गुप्‍ता ने सुजलॉन एजर्जी (Suzlon Energy) को मौजूदा बाजार कीमत पर खरीदकर इसका टारगेट प्राइस 12 रुपये रखने की सलाह दी है. साथ ही इसका स्‍टॉप लॉस आप 8 रुपये रख सकते हैं. इसके अलावा ड‍िश टीवी को मौजूदा बाजार कीमत पर खरीदकर टारगेट 24 रुपये सेट कर सकते हैं और स्‍टॉप लॉस 17.50 रुपये रखा जा सकता है.

5/5

मेहुल कोठारी की सलाह NTPC और टाटा मोटर्स के शेयर में कारोबार करने की है. उनके अनुसार NTPC को आप 172 रुपये तक खरीद सकते हैं. इसका टारगेट प्राइस 182 रुपये है और स्‍टॉप लॉस 165 रुपये रखा जा सकता है. वहीं, टाटा मोटर्स को 440 रुपये तक खरीदकर टारगेट 455 रुपये पर और स्‍टॉप लॉस 432 रुपये रख सकते हैं.

(डिस्‍क्‍लेमर: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन हैं. निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)

ट्रेन्डिंग फोटोज़