Solar Field: विश्व में सोलर सेक्टर की बढ़ रही भूमिका, अब सामने आया ये अहम अपडेट
Solar Sector: कॉरपोरेट वित्त पोषण में उद्यम पूंजी, ऋण और सार्वजनिक बाजार वित्त पोषण शामिल हैं. वैश्विक स्वच्छ ऊर्जा परामर्श कंपनी मेरकॉम कैपिटल ग्रुप के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) राज प्रभु ने कहा, ‘‘चुनौतीपूर्ण आर्थिक परिस्थितियों के बावजूद पहली तिमाही में सौर क्षेत्र में निवेश बढ़ा...दुनिया भर में खासकर यूरोप और अमेरिका में स्वच्छ ऊर्जा अपनाने को लेकर अच्छी मांग से बुनियाद मजबूत बनी हुई है.’’
Solar: दुनिया में सोलर सेक्टर में काफी इजाफा देखने को मिल रहा है. सोलर सेक्टर से लोगों को काफी मुनाफा भी हो रहा है. अब सोलर सेक्टर को लेकर एक अहम जानकारी सामने आई है. वैश्विक सौर क्षेत्र में कॉरपोरेट वित्त पोषण इस साल की पहली तिमाही जनवरी-मार्च में सालाना आधार पर 11 प्रतिशत बढ़कर 8.4 अरब डॉलर रहा. मेरकॉम कैपिटल की रिपोर्ट में बुधवार को यह जानकारी दी गई
सौर क्षेत्र
कॉरपोरेट वित्त पोषण में उद्यम पूंजी, ऋण और सार्वजनिक बाजार वित्त पोषण शामिल हैं. वैश्विक स्वच्छ ऊर्जा परामर्श कंपनी मेरकॉम कैपिटल ग्रुप के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) राज प्रभु ने कहा, ‘‘चुनौतीपूर्ण आर्थिक परिस्थितियों के बावजूद पहली तिमाही में सौर क्षेत्र में निवेश बढ़ा...दुनिया भर में खासकर यूरोप और अमेरिका में स्वच्छ ऊर्जा अपनाने को लेकर अच्छी मांग से बुनियाद मजबूत बनी हुई है.’’
इंडियन रेलवे | पुरानी पेंशन योजना |
7th पे कमीशन | PPF स्कीम अपडेट |
गोल्ड प्राइस टुडे | नितिन गडकरी टोल टैक्स |
इतना मिला धन
रिपोर्ट में कहा गया है कि वर्ष 2023 की पहली तिमाही में सौर क्षेत्र में कुल कॉरपोरेट वित्त पोषण 8.4 अरब डॉलर रहा. यह वर्ष 2022 पहली तिमाही के 7.5 अरब डॉलर के मुकाबले 11 प्रतिशत अधिक है. जनवरी-मार्च अवधि से पिछली तिमाही यानी अक्टूबर-दिसंबर, 2022 में यह 5.4 अरब डॉलर रहा था.'' चालू वर्ष में जनवरी-मार्च के दौरान वैश्विक उद्यम पूंजी (वीसी) वित्त पोषण गतिविधियां 75 प्रतिशत बढ़कर 2.1 अरब डॉलर रही. इसमें 18 सौदे हुए.
सौर ऊर्जा
बता दें कि एक-डेढ़ घंटे में पृथ्वी की सतह पर जितनी धूप पड़ती है, वह पूरे विश्व की ऊर्जा खपत को पूरे एक साल के लिए संभालने के लिए पर्याप्त है. सौर तकनीक सूर्य के प्रकाश को विद्युत ऊर्जा में या तो फोटोवोल्टिक (पीवी) पैनलों के माध्यम से या मिरर के माध्यम से परिवर्तित करती हैं जो सौर विकिरण को केंद्रित करते हैं. इस ऊर्जा का उपयोग बिजली उत्पन्न करने या बैटरी या थर्मल स्टोरेज में संग्रहीत करने के लिए किया जा सकता है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले ताज़ा ख़बर अभी पढ़ें सिर्फ़ Zee News Hindi पर| आज की ताजा ख़बर, लाइव न्यूज अपडेट, सबसे ज़्यादा पढ़ी जाने वाली सबसे भरोसेमंद हिंदी न्यूज़ वेबसाइट Zee News हिंदी|