पीएम मोदी का बड़ा ऐलानः आज रात से 21 दिनों का लॉकडाउन

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि हिंदुस्तान को बचाने के लिए, हिंदुस्तान के हर नागरिक को बचाने के लिए आज रात 12 बजे से, घरों से बाहर निकलने पर, पूरी तरह पाबंदी लगाई जा रही है. उन्होंने कहा कि पिछले 2 दिनों से देश के अनेक भागों में लॉकडाउन कर दिया गया है. राज्य सरकार के इन प्रयासों को बहुत गंभीरता से लेना चाहिए.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Mar 24, 2020, 08:43 PM IST
पीएम मोदी का बड़ा ऐलानः आज रात से 21 दिनों का लॉकडाउन

दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  ने देश को संबोधित किया. इससे पहले 19 मार्च को पीएम मोदी ने देश को संबोधित किया था और जनता कर्फ्यू का ऐलान किया था. प्रधानमंत्री ने आज राष्ट्र के नाम अपने संबोधन में पूरे देश मे सम्पूर्ण लॉक डाउन का ऐलान किया है.

रात 12 बजे से पूरे देश में लॉक डाउन

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि हिंदुस्तान को बचाने के लिए, हिंदुस्तान के हर नागरिक को बचाने के लिए आज रात 12 बजे से, घरों से बाहर निकलने पर, पूरी तरह पाबंदी लगाई जा रही है. उन्होंने कहा कि पिछले 2 दिनों से देश के अनेक भागों में लॉकडाउन कर दिया गया है. राज्य सरकार के इन प्रयासों को बहुत गंभीरता से लेना चाहिए.

अगर हम अब भी सजग नहीं हुए तो बहुत पछतायेंगे- पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरे देश को आगाह करते हुए कहा कि अगर हम अब भी कोरोना के खतरे को लेकर सतर्क नहीं हुए तो बहुत पछतायेंगे. आने वाला समय बहुत कठिन होगा और हमारे पास सिवाय घर में रहने के कोई चारा नहीं है.

पीएम मोदी ने कहा कि कुछ लोगों की लापरवाही, कुछ लोगों की गलत सोच, आपको, आपके बच्चों को, आपके माता पिता को, आपके परिवार को, आपके दोस्तों को, पूरे देश को बहुत बड़ी मुश्किल में झोंक देगी.

आपको बता दें कि देश में कोरोना वायरस के पॉजिटिव मामलों की संख्या 550 के पार हो चुकी है और अबतक 10 की मौत हुई है. इस जानलेवा बीमारी के बढ़ते खतरे को देखते हुए केंद्र और राज्य सरकारों ने लॉकडाउन का ऐलान किया. कई राज्यों में कर्फ्यू भी लगाया गया है. अब पूरे देश में लॉक डाउन का ऐलान पीएम मोदी ने कर दिया है.

 

ट्रेंडिंग न्यूज़