शिवपुरी. लोकसभा चुनाव के बीच प्रचार के अलग-अलग रंग देखने को मिल रहे हैं. दूसरे चरण के मतदान से पूर्व प्रचार का सिलसिला जोरों पर रहा है. प्रचार का कुछ अलग रंग केंद्रीय मंत्री और गुना से बीजेपी प्रत्याशी ज्योतिरादित्य सिंधिया की सीट पर भी देखने को मिला है. बुधवार को केंद्रीय मंत्री अपने बेटे आर्यमन सिंधिया के साथ चुनाव प्रचार करने पहुंचे. आर्यमन ने दिलचस्प अंदाज में अपने पिता के समर्थन में चुनाव प्रचार किया. वो बैलगाड़ी पर चढ़ते हुए अपने पिता और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के पक्ष में चुनाव प्रचार करते नजर आए.
जेसीबी से बरसाए जा रहे फूल
प्रचार का वीडियो भी सामने आया है. वीडियो में दिखा कि आर्यमन बैलगाड़ी पर चढ़कर चुनाव प्रचार कर रहे हैं और जेसीबी से उनके पर फूल बरसाए जा रहे हैं. कहा जा रहा है कि य वीडियो पिछोर विधानसभा के अंतर्गत आने वाले नया चौराहा का है. महाआर्यमन सिंधिया चुनाव प्रचार करने पहुंचे थे. इस दौरान आर्यमन ने लोगों की समस्याओं को भी सुना.
कांग्रेस ने रघुवंशी को बनाया प्रत्याशी
बता दें कि कांग्रेस ने इस सीट से वीरेंद्र रघुवंशी को प्रत्याशी बनाया है. दोनों दिग्गजों ने मतदाताओं को रिझाने की पूरी कोशिश की. बीते लोकसभा चुनाव में ज्योतिरादित्य सिंधिया को कांग्रेस कैंडिडेट के रूप में हार का सामना करना पड़ा था. गुना से आया चुनावी नतीजा देश के सबसे चौंकाने वाले नतीजों में से एक था. बाद में सिंधिया ने बीजेपी का दामन थाम लिया था. इस बार वो बीजेपी के टिकट पर चुनावी मैदान में हैं.
ये भी पढ़ेंः Lok Sabha Election 2024: 5 दिन में 5 नए मुद्दे... क्या दूसरे चरण में BJP को फायदा देगी ये बदली हुई स्ट्रेटेजी?
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.