नई दिल्ली: कोरोना वायरस के खिलाफ जारी महायुद्ध का आज तीसरा दिन बीत चुका है. पूरा देश में लॉकडाउन जारी है. हम आपको संपूर्ण लॉकडाउन और कोरोना से जुड़ी 10 बड़ी BREAKING आपको बताते हैं
1. भारत में कोरोना के संक्रमित मरीजों की संख्या 834 हुई
2. भारत में आज कोरोना संक्रमण के सबसे ज्यादा 114 मामले
3. भारत में कोरोना से अब तक 19 लोगों की मौत
4. मजदूरों को लेकर गृह मंत्रालय ने सभी राज्यों को निर्देश दिए
5. पलायन कर रहे मजदूरों के रहने और खाने का इंतजाम करें राज्य सरकार- गृह मंत्रालय
6. कोरोना संक्रमण पर दिल्ली में हालात काबू में- सीएम केजरीवाल
7. दिल्ली में कल से 4 लाख लोगों के लिए खाने का इंतज़ाम- अरविंद केजरीवाल
8. ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन भी कोरोना से संक्रमित
9. दुनिया में कोरोना से अब तक 24906 लोगों की मौत
10. दुनिया में कोरोना से अब तक 551,337 लोग संक्रमित
खतरा बड़ा है, हिंदुस्तान तैयार खड़ा है?
देश में कोरोना के मरीजों की तदाद लगातार बढ़ रह है. ऐसे में आपको ये समझना बेहद जरूरी है कि देश में कोरोना का खतरा कितना बड़ा है. कम्युनिटी ट्रांसमिशन का खतरा बढ़ा लगातार बढ़ रहा है जिससे स्टेज-3 में पहुंचने की आशंका बढ़ी है. कई राज्यों में लॉकडाउन का गंभीरता से पालन नहीं हर राज्य में रोज नए मामले सामने आ रहे हैं.
रोज़ 100 केस, रोज़ 500 केस और रोज़ 1000 केस की स्थिति में क्या करना है. अगर 100 केस रोज़ आते है तो अभी की स्थिति के हिसाब से तैयारी पूरी है. खतरा जितना बड़ा है, उससे निपटने की तैयारी भी उतनी ही बड़ी है.
अबतक 25 हज़ार से ज़्यादा लोगों की जांच की गई. 18 राज्यों ने अलग कोरोना अस्पताल बनाना शुरू किया. भारत में स्वदेशी टेस्टिंग किट तैयार की गई है. ज़रूरी सामान की सप्लाई ना रुके इसकी कोशिश जारी है, भारतीय सेना ने कहा कोरोना के खिलाफ तैयारी तेज है.
इसे भी पढ़ें: दुनिया को तबाह करना चाहता है चीन? इसीलिए कोरोना को बनाया सीक्रेट हथियार, पढ़ें सबूत
ज़ी मीडिया आपसे अपील करता है कि आप भी लॉकडाउन और सोशल डिस्टेन्सिंग का पूरी तरह से पालन करें. जिससे कोरोना बीमारी को महामारी बनने से रोका जा सके.
इसे भी पढ़ें: जानिए मोदी सरकार के किस कदम की तारीफ करने पर मजबूर हो गए राहुल गांधी
इसे भी पढ़ें: ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन भी आए कोरोना की चपेट में