ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन भी आए कोरोना की चपेट में

कोरोना का कहर ऐसा बरस रहा है कि हर तबके के लोग एक-एक कर हर जगह पहुंच चुका है. पहले ब्रिटेन के राजघराने में कोरोना ने दस्तक दी और अब सरकार भी कोरोना की चपेट में आ चुकी है.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Mar 27, 2020, 09:32 PM IST
    • राजघराने के बाद सरकार में कोरोना की दस्तक
    • हेल्थ मिनिस्ट भी हुए कोरोना के शिकार
    • देश में लगाया जा चुका है लॉकडाउन
 ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन भी आए कोरोना की चपेट में

नई दिल्ली: ब्रिटेन ने उस समय सबको चौंकाया जब ब्रिटेन के प्रिंस चार्ल्स को कोरोना पॉजिटिव पाया गया. उसके बाद कोरोना ने ब्रिटेन की सरकार में दस्तक दी और ब्रिटेन के स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री नदीन डॉरिस कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए.

जानिए, आज कैसे कोरोना से जान बचाने में काम आ रही है पीएम मोदी की दूरदर्शिता

 

एक बार फिर से चौंकाने वाली खबर सामने आई है ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इसकी जानकारी खुद बोरिस ने ट्वीट कर के दी. बोरिस ने बताया कि वह कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं और वह आइसोलेशन में हैं लेकिन वह अपना काम करते रहेंगे. बोरिस ने बताया कि इस मुश्किल घड़ी में वह वीडियो कॉल के जरिए देश और सरकार से जुडी अहम फैसले करेंगे. बोरिस को पिछले 24 घंटों में कुछ लक्षण नजर आए थे जिसके बाद उन्होंने कोरोना की जांच करवाई.

 

बता दें कि बोरिस ने इंग्लैंड के चीफ मेडिकल ऑफिसर प्रफेसर क्रिस विटी की सलाह पर अपना टेस्ट कराया था जिसके बाद वह कोरोना पॉजिटिव निकले.

ब्रिटेन में लॉकडाउन
ब्रिटेन ने भी पुरे देश को लॉकडाउन घोषित कर दिया है. ब्रिटिश पुलिस ने कोरोना को कंट्रोल करने के लिए सड़क पर बैरिकेड लगा रखें हैं. इसके साथ ही मानवरहित एयरक्राफ्ट का इस्तेमाल किया जा रहा है ताकि सड़क पर लोगों की आवाजाही पर नजर रखी जा सके.

 

ट्रेंडिंग न्यूज़