कोरोना वायरस: देश में लगातार बढ़ रहे मामले, 68 लोगों ने गंवाई जान

वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 2900 को पार कर गई है. देश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में तेजी से हो रही वृद्धि को देखते हुए सरकार ने शनिवार को जांच किट्स के निर्यात पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी है.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Apr 4, 2020, 03:50 PM IST
    • तमिलनाडु स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि दिल्ली में तब्लीगी जमात के कार्यक्रम में शामिल होने वाले 51 वर्षीय कोरोना वायरस पॉजिटिव मरीज का आज निधन हो गया.
    • आज महाराष्ट्र में 47, उत्तर प्रदेश के आगरा में 25, राजस्थान में 19, गुजरात में 10, मध्यप्रदेश में छह और गोवा में एक नए मामले सामने आए हैं.
कोरोना वायरस: देश में लगातार बढ़ रहे मामले, 68 लोगों ने गंवाई जान

नई दिल्ली: कोरोना महामारी से देश में संकट बढ़ता ही जा रहा है. अब तक 2900 से अधिक लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं, जबकि 68 लोगों की मौत हुई है. नोएडा में कोरोना के 5 नए मामले सामने आए हैं, जबकि गाजियाबाद में एक महिला कोरोना संक्रमित पाई गई है. तबलीगी जमात के लोग लगातार इसका संक्रमण फैलाते पाए जा रहे हैं.

तमिलनाडु स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि दिल्ली में तब्लीगी जमात के कार्यक्रम में शामिल होने वाले 51 वर्षीय कोरोना वायरस पॉजिटिव मरीज  का आज निधन हो गया. अभी राज्य में कोरोना वायरस पॉजिटिव मामलों की संख्या 411 है. जिनमें से 364 तब्लीगी जमात में शामिल होने वाले लोग हैं.

इन राज्यों से आये इतने नए मामले

आज महाराष्ट्र में 47, उत्तर प्रदेश के आगरा में 25, राजस्थान में 19, गुजरात में 10, मध्यप्रदेश में छह और गोवा में एक नए मामले सामने आए हैं. वहीं, राजस्थान, गुजरात, तमिलनाडु में एक-एक और मध्यप्रदेश में तीन की मौत हो गई है. स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक, देशभर में कोरोना वायरस पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या बढ़कर 2902 हो गई है.

सेना ने की मोमबत्ती जलाते समय सावधानी बरतने की अपील

भारतीय सेना ने 5 अप्रैल की शाम दीया या मोमबत्ती जलाने के दौरान लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है. सेना की ओर से कहा गया है कि हम दीया या मोमबत्तियां जलाते समय सावधान रहें. अपने हाथों को धोने के लिए साबुन का उपयोग करें, कुछ भी जलाने से पहले एल्कोहल आधारित सैनिटाइजर का उपयोग ना करें.

कोरोना-काल में भारत को राहत की 5 बड़ी वजहें

सरकार ने जांच उपकरणों के निर्यात पर लगाई रोक

देश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में तेजी से हो रही वृद्धि को देखते हुए सरकार ने शनिवार को जांच किट्स के निर्यात पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी है. वाणिज्य मंत्रालय ने इसको लेकर नोटिफिकेशन जारी कर दिया है.

बता दें कि डायरेक्टोरेट जनरल ऑफ फॉरेन ट्रेड (DGFT) ने आदेश में कहा है कि डायग्नोस्टिक किट्स के निर्यात पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाया जा रहा है. इस कदम से कोविड-19 संकट से निपटने में मदद मिलेगी, क्योंकि मरीजों के जांच में इनकी आवश्यकता होती है.

उल्लेखनीय है कि कोरोना वायरस का प्रकोप भारत में लगातार बढ़ता जा रहा है. शनिवार को देश में कोरोना संक्रमितों की सख्या 2900 के पार चली गई. कोविड-19 से अब तक देशभर में जहां 68 लोग जान गंवा चुके हैं और 183 लोग पूरी तरह से ठीक हो गए हैं या फिर उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है.

यहां बन गया देश का पहला मेडिकल कॉल सेंटर, जानिए क्या हैं सुविधाएं

ट्रेंडिंग न्यूज़