सरकार की पहल, अब सिलेंडर वाला आएगा तो कोरोना से बचने की टिप्स भी बताएगा

रसोई गैस सिलेंडर की सप्लाई करने वाले हॉकर की भूमिका भी बहुत अहम है. लेकिन अब ये हॉकर घर-घर गैस सिलेंडर की सप्लाई करने के साथ-साथ लोगों को घरों में कोरोना वायरस से सुरक्षित रहने की टिप्स भी बताएंगे. 

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Apr 23, 2020, 07:46 PM IST
    • हॉकर उपभोक्ताओं को चार मुख्य बातें यानी फेस मास्क, आरोग्य सेतु ऐप के इस्तेमाल, हाथों की सफाई और महामारी को हराने में सोशल डिस्टेंसिंग के महत्व के बारे में जागरूक करेंगे.
    • केंद्रीय पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री धर्मेद्र प्रधान ने कोरोना के खिलाफ चल रही मुहिम में डिलीवरी बॉय की अहम भूमिका बताई है.
सरकार की पहल, अब सिलेंडर वाला आएगा तो कोरोना से बचने की टिप्स भी बताएगा

नई दिल्लीः कोरोना महामारी से सरकार हर मोर्चे पर लोहा ले रही है और लोगों को जागरूक करने के लिए हर संभव कोशिश कर रही है. इसी कड़ी में सरकार ने एक नंबर जारी कर टेलीफोनिक सर्वे की शुरुआत की है. अब इससे एक कदम आगे बढ़ाते हुए डिलीवरी बॉय औऱ सिलेंडर हॉकर को भी इस मुहिम से जोड़ने की पहल की है. वैसे हर क्षेत्र को लोग सरकार का किसी न किसी तरह साथ दे रहे हैं और लोगों की मदद भी कर रहे हैं. 

रसोई गैस हॉकर निभाएंगे अहम भूमिका
इस कड़ी में रसोई गैस सिलेंडर की सप्लाई करने वाले हॉकर की भूमिका भी बहुत अहम है. लेकिन अब ये हॉकर घर-घर गैस सिलेंडर की सप्लाई करने के साथ-साथ लोगों को घरों में कोरोना वायरस से सुरक्षित रहने की टिप्स भी बताएंगे. 

केंद्रीय पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री धर्मेद्र प्रधान ने कोरोना के खिलाफ चल रही मुहिम में डिलीवरी बॉय की अहम भूमिका बताई है. उन्होंने देश के एक हजार से अधिक एलपीजी डीलर्स से बातचीत के दौरान इस लड़ाई में डिलीवरी बॉय को पहली पंक्ति का योद्धा बताते हुए उन्हें जनता को जागरूकता से जुड़ी चार बातें बताने की अपील की है.

लोगों को करेंगे जागरूक
धर्मेद्र प्रधान ने एलपीजी वितरकों को उज्‍जवला योजना के तहत तीन मुफ्त सिलिंडर पहुंचाने का निर्देश दिया ताकि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत गरीबों की मदद हो सके. मंत्री धर्मेद्र प्रधान ने डिलीवरी बॉय और उपभोक्ताओं की सुरक्षा के मद्देनजर एलपीजी सिलिंडरों के सेनिटाइजेशन सहित सभी आवश्यक सावधानियां बरतने के निर्दश दिए. उन्होंने वितरकों से कहा कि वे डिलीवरी कर्मियों को बताएं कि उपभोक्ताओं को वे जागरूक करें.

IRDAI ने किया है आगाह, कम प्रीमियम के फर्जी इंश्योरेंस के चक्कर में न फंसे

देंगें यह टिप्स
हॉकर उपभोक्ताओं को चार मुख्य बातें यानी फेस मास्क, आरोग्य सेतु ऐप के इस्तेमाल, हाथों की सफाई और महामारी को हराने में सोशल डिस्टेंसिंग के महत्व के बारे में जागरूक करेंगे. धर्मेद्र प्रधान ने कहा कि डिलीवरी कर्मी पहली पंक्ति के योद्धा हैं. वे उपभोक्ताओं के बीच कोरोना से जुड़ी जरूरी जानकारियों को पहुंचाने में प्रभावी साबित हुए हैं. उन्होंने वितरकों से आग्रह किया कि वे कार्यस्थल पर संक्रमण का खतरा कम करने के लिए सोशल डिस्टैंसिंग, कीटाणुशोधन और स्वच्छता का ध्यान रखें.

UPPSC में निकली भर्तियां, जल्द करें अप्लाई

ट्रेंडिंग न्यूज़