मुंबईः लगातार हो रही बारिश माया नगरी के लिए खौफ और हादसे लेकर आई है. गुरुवार को मुंबई में दो अलग-अलग जगहों पर बिल्डिंग गिरने से कई लोग गंभीर घायल हो गए. हादसे में चार लोगों की मौत भी हो गई. बारिश के दौरान गुरुवार शाम करीब पांच बजे दक्षिण मुंबई के फोर्ट में एक पांच मंजिला भानुशाली इमारत धराशाई हो गई.
दोपहर में ढही थी तीन मंजिला चॉल
राहत व बचाव के दौरान अभी तक 13 लोगों को बचाया गया है जिसमें से चार गंभीर रूप से घायल हैं वहीं, चार लोगों की मौत हो गई है. फंसे हुए लोगों के लिए देर रात तक तलाशी अभियान जारी रहा. इससे पहले पश्चिमी उपनगर के मलाड स्थित मलवानी इलाके में तीन मंजिला चॉल ढह गई थी.
#UPDATE: Body of a 60-year-old man recovered from the debris: National Disaster Response Force
So far, 3 people have lost their lives in the incident where a part of Bhanushali building at Fort, Mumbai collapsed earlier today. https://t.co/fknlNqJHnx
— ANI (@ANI) July 16, 2020
अब्दूल हमीद मार्ग पर हुआ हादसा
दोपहर करीब 2.30 बजे मलाड के अब्दुल हमीद मार्ग पर हादसा हुआ. इस हादसे में 5-6 लोगों के दबे होने के आशंका सामने आई थी.. शाम तक मिली जानकारी के मुताबिक, कई लोगों को बाहर निकाला जा चुका है. वहीं, इस हादसे में 2 लोग घायल हुए हैं. जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है. घटनास्थल पर 4 फायर इंजन, 1 रेस्क्यू वैन और एंबुलेंस भी मौजूद है. देर शाम रेस्क्यू ऑपरेशन जारी था.
राहत कार्य जारी है
इसके अलावा BMC की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक छत्रपति शिवाजी टर्मिनस के समीप फोर्ट में भानुशाली इमारत का 40 फीसदी हिस्सा अचानक ढह गया. सूचना मिलते ही तत्काल फायर ब्रिगेड की आठ गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और अग्निशमन दल और आपदा मोचन दल (एनडीआरएफ) की टीम भी घटनास्थल पर पहुंची. मलबे में दबे चार लोगों को निकाला गया और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
असम में बाढ़ से बुरी स्थिति, बिहार में ढह गया पुल, बिजली भी ठप
चीन की इस करतूत के चलते LAC पर तनाव लंबा चलेगा, जानिए क्या है वजह?