नई दिल्ली: पाकिस्तान पूरी दुनिया में जम्मू कश्मीर के बारे में तथ्यहीन और कुतर्क प्रलाप हमेशा करता रहता है. इसके लिए उसे दुनिया में फटकार भी सुननी पड़ती है. पाकिस्तान ने कश्मीर विषय पर कराची में एक रैली आयोजित की थी. इसमें भीषण बम धमाका हो गया है. कश्मीर में अनुच्छेद 370 हटाए जाने के खिलाफ यह रैली निकाली गई थी. 5 अगस्त को इसकी पहली वर्षगांठ थी जिसके विरोध में कराची में यह रैली निकाली गई थी.
सिंधुदेश रिवॉल्युशनरी आर्मी नामक संगठन ने ली हमले की जानकारी
आपको बता दें कि हमले की जिम्मेदारी सिंधुदेश रिवॉल्युशनरी आर्मी (एसआरए) नामक संगठन ने ली है. यह एक अलगाववादी संगठन है जो पिछले कुछ महीने में काफी सक्रिय हुआ है. ग्रेनेड हमले में घायल हुए लोगों को अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. इनमें एक की हालत गंभीर है. कराची के एक स्वास्थ्य अधिकारी ने समाचार एजेंसी को इसकी जानकारी दी थी.
क्लिक करें- अहमदाबाद: अस्पताल में आग लगने से 8 मरीजों की मौत, पीएम मोदी ने किया मुआवजे का ऐलान
जम्मू कश्मीर से 370 हटने को एक साल पूरा
उल्लेखनीय है कि 5 अगस्त 2019 को गृहमंत्री ने संसद में जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 खत्म करने की घोषणा की थी. इसके बाद से पाकिस्तान बौखलाया हुआ है. कराची में कश्मीर पर हुई रैली में हमला होना अनेक बातों का संकेत करता है. जून महीने में इस इलाके में तीन धमाके हुए थे जिसकी जिम्मेदारी एसआरए ने ली थी. इसमें 4 लोगों की जान चली गई थी जिनमें 2 जवान भी शामिल थे. इस संगठन की मांग है कि सिंध प्रांत को कराची से अलग कर दिया जाए. इस प्रांत की राजधानी कराची है.