रायगढ़ः कोरोना संकट के बीच हादसों का दौर जारी है. बाढ़, भूकंप, भारी बारिश से रोजाना मौते हो रही हैं. इसी बीच महाराष्ट्र के रायगढ़ से दिल दहला देने वाला हादसा सामने आया है. यहां सोमवार शाम एक बहुमंजिला इमारत गिर गई. हादसे में दो लोगों की मौत हो गई और 15 लोग गंभीर घायल हो गए. जब इमारत गिरी थी तब 70 लोग इसमें बुरी तरह फंसे थे.
तीन टीमें राहत कार्य में जुटीं
जानकारी के मुताबिक, सोमवार शाम को हुआ यह हादसा इतना भयानक था कि पांच मंजिल की बिल्डिंग सेकेंड भर में मलबा बन गई. इमारत गिरने के बाद राहत और बचाव कार्य अब भी जारी है. घटना स्थल पर एनडीआरएफ की तीन टीमें लगातार मलबे से लोगों को निकाल रही है.
A house collapse has been reported in Mahad of Raigad district; some people are reported trapped. Three teams of NDRF are moving to the spot: National Disaster Response Force (NDRF) #Maharastra
— ANI (@ANI) August 24, 2020
बताया जा रहा है कि 30 से अधिक लोग अब भी मलबों में फंसे हैं. गंभीर घायलों को इलाज के लिए मुंबई भेजा गया है. हादसे के बारे में सीएम उद्धव ठाकरे ने भी जानकारी ली है. उन्होंने स्थानीय विधायक से बात की है.
केंद्रीय गृहमंत्री शाह भी ले रहे हैं हादसे पर जानकारी
महाराष्ट्र के मंत्री अदिति तटकरे और एकनाथ शिंदे ने घटना वाली जगह का दौरा किया. अदिति तटकरे ने बताया कि लगभग 60 लोगों को बचाया गया, 25-30 लोगों को अभी भी मलबे में फंसे होने की आशंका है.
Maharashtra Ministers Aditi Tatkare & Eknath Shinde arrive at the spot where a building collapsed in Kajalpura area of Raigad district last evening. Rescue operation underway. Aditi Tatakare says, "Around 60 people rescued, 25-30 are still feared to be trapped under the debris." pic.twitter.com/TA5AT7jRP9
— ANI (@ANI) August 25, 2020
उन्होंने कहा कि इस मामले की जांच शुरू हो गई वहीं हादसे को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने NDRF डायरेक्टर से बात की. उन्होंने हरसंभव मदद करने की बात कही है.
Have spoken to Director General of National Disaster Response Force (NDRF) to provide all possible assistance, teams are on the way and will be assisting with the rescue operations as soon as possible, tweets Home Minister Amit Shah on building collapse in Raigad, Maharashtra pic.twitter.com/7qaIC1CD2C
— ANI (@ANI) August 24, 2020
इस बिल्डिंग में रहते थे 45 परिवार
जानकारी के अनुसार, कजलपुरा इलाके में स्थित इस इमारत में 40 से 45 परिवार रहते थे. हालांकि, यह स्पष्ट नहीं है कि हादसे के वक्त बिल्डिंग में कितने लोग थे. राहत और बचाव कार्य के लिए स्थानीय पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीमें मौके पर मौजूद हैं.
3 floors of a 5-storey building collapsed in Mahad of Raigad district; over 200 people are feared trapped. 15 people have been rescued: Aditi S Tatkare, Maharashtra Minister pic.twitter.com/OWXKxfs0F2
— ANI (@ANI) August 24, 2020
इस इमारत के गिरने की वजह अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाई है. हादसे के बारे में सीएम उद्धव ठाकरे ने भी जानकारी ली है. उन्होंने स्थानीय विधायक भरत गोगावले और कलेक्टर निधी चौधरी से बात करके हादसे के बारे में पूरी जानकारी ली है.
दुश्मनी में फंसाने के लिए विरोधी के घर में रख दिए 16 देसी बम, दो गिरफ्तार
कानपुर का बाबूपुरवा में फटा बम, चार लोग घायल, साजिश की आशंका