महाराष्ट्रः रायगढ़ में पांच मंजिला इमारत गिरी, 2 की मौत, 70 से ज्यादा लोग फंसे

सोमवार शाम को हुआ यह हादसा इतना भयानक था कि पांच मंजिल की बिल्डिंग सेकेंड भर में मलबा बन गई. इमारत गिरने के बाद राहत और बचाव कार्य अब भी जारी है. घटना स्थल पर एनडीआरएफ की तीन टीमें लगातार मलबे से लोगों को निकाल रही है. 

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Aug 25, 2020, 08:10 AM IST
    • कजलपुरा इलाके में स्थित इस इमारत में 40 से 45 परिवार रहते थे
    • महाराष्ट्र के मंत्री अदिति तटकरे और एकनाथ शिंदे ने घटना वाली जगह का दौरा किया.
महाराष्ट्रः रायगढ़ में पांच मंजिला इमारत गिरी, 2 की मौत, 70 से ज्यादा लोग फंसे

रायगढ़ः कोरोना संकट के बीच हादसों का दौर जारी है. बाढ़, भूकंप, भारी बारिश से रोजाना मौते हो रही हैं. इसी बीच महाराष्ट्र के रायगढ़ से दिल दहला देने वाला हादसा सामने आया है. यहां सोमवार शाम एक बहुमंजिला इमारत गिर गई. हादसे में दो लोगों की मौत हो गई और 15 लोग गंभीर घायल हो गए. जब इमारत गिरी थी तब 70 लोग इसमें बुरी तरह फंसे थे. 

तीन टीमें राहत कार्य में जुटीं
जानकारी के मुताबिक, सोमवार शाम को हुआ यह हादसा इतना भयानक था कि पांच मंजिल की बिल्डिंग सेकेंड भर में मलबा बन गई. इमारत गिरने के बाद राहत और बचाव कार्य अब भी जारी है. घटना स्थल पर एनडीआरएफ की तीन टीमें लगातार मलबे से लोगों को निकाल रही है.

बताया जा रहा है कि 30 से अधिक लोग अब भी मलबों में फंसे हैं. गंभीर घायलों को इलाज के लिए मुंबई भेजा गया है. हादसे के बारे में सीएम उद्धव ठाकरे ने भी जानकारी ली है. उन्होंने स्थानीय विधायक से बात की है.  

केंद्रीय गृहमंत्री शाह भी ले रहे हैं हादसे पर जानकारी
महाराष्ट्र के मंत्री अदिति तटकरे और एकनाथ शिंदे ने घटना वाली जगह का दौरा किया. अदिति तटकरे ने बताया कि लगभग 60 लोगों को बचाया गया, 25-30 लोगों को अभी भी मलबे में फंसे होने की आशंका है.

उन्होंने कहा कि इस मामले की जांच शुरू हो गई वहीं हादसे को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने NDRF डायरेक्टर से बात की. उन्होंने हरसंभव मदद करने की बात कही है.

इस बिल्डिंग में रहते थे 45 परिवार
जानकारी के अनुसार, कजलपुरा इलाके में स्थित इस इमारत में 40 से 45 परिवार रहते थे. हालांकि, यह स्पष्ट नहीं है कि हादसे के वक्त बिल्डिंग में कितने लोग थे. राहत और बचाव कार्य के लिए स्थानीय पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीमें मौके पर मौजूद हैं.

इस इमारत के गिरने की वजह अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाई है. हादसे के बारे में सीएम उद्धव ठाकरे ने भी जानकारी ली है. उन्होंने स्थानीय विधायक भरत गोगावले और कलेक्टर निधी चौधरी से बात करके हादसे के बारे में पूरी जानकारी ली है. 

दुश्मनी में फंसाने के लिए विरोधी के घर में रख दिए 16 देसी बम, दो गिरफ्तार

कानपुर का बाबूपुरवा में फटा बम, चार लोग घायल, साजिश की आशंका

 

ट्रेंडिंग न्यूज़