Mahakumbh 2025: कुंभ में बाबा की पटखनी: 20 साल छोटे पहलवान को किया सरेआम चित, देखें वीडियो
Advertisement
trendingNow12620136

Mahakumbh 2025: कुंभ में बाबा की पटखनी: 20 साल छोटे पहलवान को किया सरेआम चित, देखें वीडियो

Prayagraj Mahakumbh 2025: कल यानी 29 जनवरी को महाकुंभ का दूसरा अमृत स्नान है. इसी बीच एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें एक 20 साल छोटे हरियाणवी पहलवान ने बाबा को चुनौती दी, इसके बाद जो हुआ उसे देख लोगों उड़ गए होश!

Mahakumbh 2025: कुंभ में बाबा की पटखनी: 20 साल छोटे पहलवान को किया सरेआम चित, देखें वीडियो

Mahakumbh Baba Viral Video: सोशल मीडिया पर महाकुंभ के तमाम तरह के वीडियो वायरल हो रहे हैं कभी वहां माला बेचने आई लड़की का वीडियो वायरल हो जाता है तो तो कभी खोने के डर से किए अनोखे जुगाड़ का वीडियो वायरल हो जाता है. महाकुंभ की भीड़, डुबकी लगाते श्रद्धालु या नेताओं के वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब शेयर हो रहे हैं. अगर आप सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं तो आपने भी इन वायरल क्लिप्स को जरूर देखा होगा. ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर इन दिनों तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक बाबा ने महाकुंभ में ऐसा करतब दिखाया की सभी हैरान हो गए.

ये भी पढ़ें: 'कोई हॉस्पिटल नहीं दिखा...', कश्मीर की हॉस्पिटैलिटी पर पूछा सवाल तो लड़की के जवाब ने किया लोटपोट

महाकुंभ में चला बाबा का दंगर

प्रयागराज के संगम घाट पर कुंभ मेले के दौरान एक दिलचस्प नजारा देखने को मिला, जब एक युवा हरियाणवी पहलवान ने अखाड़े में चुनौती दी. यह चुनौती किसी कुश्ती की नहीं थी, बल्कि एक हाथ से पुशअप्स लगाने की थी. पहलवान की चुनौती को 20 साल बड़े बाबा ने आत्मविश्वास के साथ स्वीकार कर लिया. इसके बाद जैसे ही मुकाबला शुरू हुआ, दोनों ने एक हाथ से पुशअप्स लगाना शुरू कर दिया. शुरुआत में युवा पहलवान काफी जोश में नजर आया, लेकिन कुछ ही देर में उसकी ताकत जवाब देने लगी. वहीं, बाबा ने अपनी फिटनेस और जज्बे का ऐसा प्रदर्शन किया कि सभी दंग रह गए. बाबा ने न केवल चुनौती पूरी की, बल्कि हरियाणवी पहलवान को पीछे छोड़ते हुए सबका दिल जीत लिया. 

 

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Rajpal Sisar (@rajpal_sisar)

वीडियो देखकर हैरान हो गए लोग

यह वीडियो सोशल मीडिया पोस्ट होते ही वायरल हो गया. लोग बाबा के इस साहस और फुर्ती की तारीफ कर रहे हैं. कुछ यूजर्स ने मजेदार कमेंट भी किए. एक यूजर ने लिखा, "बाबा जी ने साबित कर दिया कि उम्र सिर्फ एक संख्या है." वहीं, दूसरे ने कहा, "बाबा का अंदाज देखकर दिल खुश हो गया." एक अन्य यूजर ने लिखा, "मान गए तानु." एक अन्य यूजर ने लिखा, "ऐसा लग रहा है, बाबा गुपचुप तरीके से जिम में प्रैक्टिस करते हैं." इस वायरल वीडियो ने न केवल बाबा को फेमस बना दिया है, बल्कि यह भी साबित किया है कि फिटनेस का कोई उम्र से लेना-देना नहीं होता. प्रयागराज के कुंभ मेले में इस अनोखे मुकाबले ने एक बार फिर बाबा को चर्चा का विषय बना दिया है. यह घटना मेले के जोश और उत्साह को और भी बढ़ा देती है. 

Trending news