रात में निकलने वाले लोगों को Delhi Police की चेतावनी, मजेदार ट्वीट हुआ वायरल
Advertisement
trendingNow1880696

रात में निकलने वाले लोगों को Delhi Police की चेतावनी, मजेदार ट्वीट हुआ वायरल

बुधवार की रात डीसीपी नॉर्थ ईस्ट दिल्ली के ट्विटर हैंडलर से एक ट्वीट किया गया, जिसमें लिखा था, 'ये हम हैं (Delhi Police), ये नाइट कर्फ्यू का नोटिफिकेशन है और ये इसकी कंपलियांस हो रही है.' इस ट्वीट को लोग काफी पसंद कर रहे हैं.

रात में निकलने वाले लोगों को Delhi Police की चेतावनी, मजेदार ट्वीट हुआ वायरल

नई दिल्ली: दिल्ली में कोरोनावायरस (Coronavirus) के बढ़ते मामलों को देखते हुए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) सरकार ने मंगलवार को तत्काल प्रभाव से इस पूरे महीने के लिए सात घंटे का रात्रि कर्फ्यू लगा दिया है. ऐसे में दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने पूरे दिल्ली में सख्ती बढ़ा दी है. नाइट कर्फ्यू के दौरान पुलिस लोगों को अपने घरों में ही रहने की हिदायत दे रहे हैं. इतना ही नहीं, बाहर निकलने वाले लोगों के पास ई-पास होना आवश्यक है.

  1. डीसीपी नॉर्थ ईस्ट दिल्ली के हैंडल से ट्वीट
  2. मजेदार अंदाज में दी चेतावनी
  3. रात में घरों में ही रहने की हिदायत

डीसीपी नॉर्थ ईस्ट दिल्ली के ट्विटर हैंडलर से ट्वीट

बुधवार की रात डीसीपी नॉर्थ ईस्ट दिल्ली के ट्विटर हैंडलर से एक ट्वीट किया गया, जिसमें लिखा था, 'ये हम हैं (Delhi Police), ये नाइट कर्फ्यू का नोटिफिकेशन है और ये इसकी कंपलियांस हो रही है.' इस ट्वीट को लोग काफी पसंद कर रहे हैं.  बता दें कि दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) ने दिल्ली में कोविड-19 के हालात की समीक्षा की जिसके बाद यह फैसला लिया गया. डीडीएमए का रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक का रात्रि कर्फ्यू का आदेश 30 अप्रैल तक प्रभाव में रहेगा.

रात में निकलने के लिए ई-पास जरूरी

कोविड-19 टीकाकरण के लिए कर्फ्यू की अवधि में यात्रा करने वाले लोगों को एक ई-पास की सॉफ्ट या हार्ड कॉपी अपने साथ रखनी होगी जो दिल्ली सरकार की वेबसाइट से प्राप्त की जा सकती है. मुख्य सचिव और डीडीएमए के कार्यकारी मंडल के अध्यक्ष द्वारा जारी आदेश के अनुसार, पिछले कुछ दिनों में राष्ट्रीय राजधानी में कोविड-19 के मामलों में अचानक तेजी आई है और संक्रमण की उच्च दर देखी जा रही है,

रात 10 बजे से सुबह पांच बजे तक कर्फ्यू

दिल्ली सरकार ने कोविड-19 को फैलने से रोकने के वास्ते इस महीने के लिए रात 10 बजे से सुबह पांच बजे तक कर्फ्यू लगाने का निर्णय लिया है. कर्फ्यू के दौरान यात्रा करने के लिए लोगों को ई-पास की जरूरत होगी जो दिल्ली सरकार की वेबसाइट से प्राप्त किया जा सकता है. हालांकि कुछ व्यवसायों से जुड़े लोगों को इसमें छूट दी गयी है.

VIDEO

Trending news