Desi Jugaad Video: साइकिल के पुर्जों से शख्स ने लगाया ऐसा जुगाड़, बिना हाथ लगाए हैंडपंप से निकाला पानी
Advertisement
trendingNow11641114

Desi Jugaad Video: साइकिल के पुर्जों से शख्स ने लगाया ऐसा जुगाड़, बिना हाथ लगाए हैंडपंप से निकाला पानी

Desi Jugaad Handpump: क्या आपने कभी पानी निकालने के लिए हैंडपंप चलाया है? अगर हां तो आपको यह भी समझ आ जाएगा कि पानी को ऊपर तक लाने के लिए कई बार काफी देर तक हैंडपंप को हाथ से चलाना पड़ता है.

Desi Jugaad Video: साइकिल के पुर्जों से शख्स ने लगाया ऐसा जुगाड़, बिना हाथ लगाए हैंडपंप से निकाला पानी

Desi Jugaad Viral Video: आवश्यकता आविष्कार की जननी है- यह कहावत आपने जरूर सुना होगा. जब जरुरत आ पड़ती है तो एक्सपेरिमेंट के जरिए कुछ न कुछ नया कर गुजरने की चाह लोगों में देखी जा सकती है. देसी जुगाड़ का आविष्कार इसी वजह से शुरू हुआ, क्योंकि लोगों को जब कोई काम करने में कठिनाई होती है तो उसे आसान बनाने के लिए कुछ न कुछ नई तरकीब लगाते हैं. मजदूरों और किसानों में यह बेहद ही आम है, क्योंकि ऐसे जुगाड़ से लोग अपने बिगड़े काम झट से बना लेते हैं. सोशल मीडिया पर कुछ ऐसे वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिसे देखकर आप भी इसे आजमाना चाहेंगे.

ऑटोमैटिक हैंडपंप को देखकर लोगों के उड़े होश

क्या आपने कभी पानी निकालने के लिए हैंडपंप चलाया है? अगर हां तो आपको यह भी समझ आ जाएगा कि पानी को ऊपर तक लाने के लिए कई बार काफी देर तक हैंडपंप को हाथ से चलाना पड़ता है. ऐसे में कुछ लोग थक जाते हैं और फिर रुक जाते हैं. इस काम का आसान करने के लिए एक शख्स ने गजब का देसी जुगाड़ निकाला है, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. उसने साइकिल के कुछ पुर्जों को लेकर मोटर के जरिए ऐसे जोड़ दिया कि सिर्फ एक बटन दबाने से ही हैंडपंप अपने आप चलने लगेगा और फिर चाहे कितना भी पानी भर लो वो भी बिना हाल लगाए.

 

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Upendra Verma (@upendra_n_verma_143)

 

हैंडपंप में कुछ ऐसी टेक्निक का किया यूज

शख्स ने साइकिल की चेन, पैडल और चेन सॉकेट को यूज करते हुए इलेक्ट्रिक मोटर जोड़ दिया. हैंडल को एक डंडे से ऐसे बांधा कि उसके ऊपर-नीचे होने पर कोई समस्या न हो. इसके बाद जैसे ही वह मोटर बिजली के द्वारा चलाता है तो हैंडपंप से पानी अपने आप निकलने लगता है. इसका वीडियो देखने के बाद आप भी बेहद ही स्तब्ध रह जाएंगे. ऑटोमैटिक हैंडपंप को देखकर कई लोग हैरान हैं और अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. इस वीडियो को उपेंद्र वर्मा नाम के यूजर द्वारा शेयर किया गया है. एक यूजर ने लिखा, 'भाई यह विडियो इंडिया से बाहर नहीं जाना चाहिए.' एक अन्य ने लिखा, "इसिलिए तो कहते हैं इंडिया एक जुगाड़ू देश है."

हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - सबसे पहले, सबसे आगे

Trending news