Trending Photos
Desi Jugaad Electric Cycle: भारत में कई ऐसे इनोवेटिव लोग हैं, जो कुछ न कुछ जुगाड़ करके नया आविष्कार कर देते हैं. अभी तक आप ऐसी साइकिल देखते आए हैं, जिसमें एक शख्स पैडल से साइकिल को खींचता है और उस पर अधिकतम दो लोगों को बैठा सकता है. हालांकि, एक शख्स ने जुगाड़ से छह लोगों की सिटिंग के साथ इलेक्ट्रिक साइकिल तैयार की है. इस वीडियो को जैसे ही महिंद्रा समूह के अध्यक्ष आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) ने देखा तो हैरान रह गए. उन्होंने इस आविष्कार के बारे में एक वीडियो भी शेयर किया है.
गांव के शख्स ने बनाई इलेक्ट्रिक साइकिल
बिजनेसमैन आनंद महिंद्रा ने एक इलेक्ट्रिक मल्टी-राइडर पैसेंजर वाहन की एक क्लिप साझा की जो भीड़भाड़ वाली जगहों के लिए शानदार है. छह सीटों वाली साइकिल को भारत के एक युवक द्वारा बनाया गया है. भारत में बने इस वाहन का एक वीडियो शेयर करते हुए आनंद महिंद्रा ने ट्विटर पर लिखा, 'सिर्फ छोटे डिजाइन इनपुट के साथ इस डिवाइस को ग्लोबल एप्लिकेशन मिल सकता है. मैं हमेशा गांव के परिवहन आविष्कारों से प्रभावित रहा हूं, जहां आवश्यकता आविष्कार की जननी है.' इस वीडियो को अब तक 7 लाख लोग देख चुके हैं और 37 हजार से भी ज्यादा लोगों ने लाइक किया है.
With just small design inputs, (cylindrical sections for the chassis @BosePratap ?) this device could find global application. As a tour ‘bus’ in crowded European tourist centres? I’m always impressed by rural transport innovations, where necessity is the mother of invention. pic.twitter.com/yoibxXa8mx
— anand mahindra (@anandmahindra) December 1, 2022
आनंद महिंद्रा ने वीडियो शेयर करके कही ये बात
वीडियो में शख्स ने दावा किया कि वाहन की कीमत 10 से 12 हजार रुपये है और एक बार चार्ज करने पर यह 150 किमी तक चल सकता है. उन्होंने यह भी दावा किया कि इलेक्ट्रिक साइकिल को सिर्फ 10 रुपये में चार्ज किया जा सकता है. इस इनोवेशन से इंटरनेट यूजर्स बेहद ही प्रभावित हैं और कुछ ने इसे आने वाले समय में गेम चेंजर बताया. एक यूजर ने लिखा, 'चिड़ियाघर, पार्क, कॉर्पोरेट कॉम्प्लेक्स जैसी जगहों के लिए यह एक अच्छा आइडिया है, शायद सामान्य ट्रैफिक के लिए फिट नहीं होगा.' एक अन्य यूजर ने लिखा, 'मैं ऐसे छोटी-मोटी इंजीनियरिंग का प्रशंसक हूं.' तीसरे यूजर ने लिखा, 'यह ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं के लिए एक अद्भुत आविष्कार है जहां वे पानी के लिए बहुत लंबी यात्रा करती हैं.'
पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की ज़रूरत नहीं