Trending Photos
Teacher Sleeping In School: बिलासपुर जिले के मस्तुरी ब्लॉक के प्राथमिक शाला बरेली में एक शिक्षिका का स्कूल के दौरान सोते हुए वीडियो वायरल हो गया है, जिसने शिक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि शिक्षिका बच्चों को पढ़ाने की बजाय क्लासरूम में आराम से कुर्सी पर सोई हुई हैं, जबकि बच्चे खुद से पढ़ाई कर रहे हैं.
इस घटना ने सोशल मीडिया पर हंगामा मचा दिया है. वीडियो में शिक्षिका कुर्सी पर आराम से लेटी हुई दिख रही हैं और उनके पास बैठे बच्चे अपनी पढ़ाई कर रहे हैं. इस दृश्य को देखकर सोशल मीडिया यूजर्स हैरान हैं कि एक शिक्षिका के लिए यह व्यवहार कितना गलत है. जहां एक तरफ बच्चों को शिक्षा मिलनी चाहिए, वहीं दूसरी तरफ यह शिक्षिका आराम फरमा रही हैं.
देखें वीडियो-
शिक्षिका का आराम फरमाते नजर आई बच्चों को पढ़ाने के बजाय खुद कुर्सी पर सोई pic.twitter.com/kKJoJhzUhC
— alkesh kushwaha (@alkesh_kushwaha) November 21, 2024
सोशल मीडिया पर वायरल हुए इस वीडियो के बाद लोग सवाल कर रहे हैं कि क्या शिक्षा विभाग इस मामले में कोई कार्रवाई करेगा. वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि बच्चों के सामने बैठी शिक्षिका सो रही हैं, जबकि बच्चों को पढ़ाई की जरूरत थी. एक शख्स अपने मोबाइल कैमरे को ऑन करता है और फिर क्लासरूम के अंदर घुस जाता है. घुसते वक्त वह बोलने लगता है कि पढ़ाई हो रही है. आप सो रही हैं? इस पर टीचर जवाब देती हैं कि सुबह जब से आए हैं सिर दर्द कर रहा है. तबियत नहीं सही लग रही. लेकिन उसके बाद जब वह शख्स स्टूडेंट्स से सवाल करता है तो मुस्कुराने लग जाती हैं.
यह घटना शिक्षा व्यवस्था की खामियों को उजागर करती है, जहां बच्चों को समय पर शिक्षा देने के बजाय, शिक्षिका खुद आराम कर रही हैं. इस मामले को लेकर अब तक शिक्षा विभाग ने कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है. लेकिन अब यह देखना होगा कि क्या विभाग इस गंभीर लापरवाही पर किसी प्रकार की कार्रवाई करता है, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाएं न हों.
रिपोर्ट: शैलेंद्र सिंह ठाकुर