खिचड़ी बनाने से भी आसान है गुलाब जामुन पराठा बनाना, छोटा बच्चा भी मिनटों में बना ले; देखें Video
Advertisement
trendingNow11736114

खिचड़ी बनाने से भी आसान है गुलाब जामुन पराठा बनाना, छोटा बच्चा भी मिनटों में बना ले; देखें Video

Gulab Jamun Paratha: सोशल मीडिया पर यह वीडियो काफी वायरल हो रहा है और लोगों को इस वीडियो को देखने में काफी आनंद भी आ रहा है. दरअसल, एक शख्स ने गुलाब जामुन पराठा बनाने की कोशिश की. यह घर पर कुछ ही मिनट में तैयार हो जाएगा.

 

खिचड़ी बनाने से भी आसान है गुलाब जामुन पराठा बनाना, छोटा बच्चा भी मिनटों में बना ले; देखें Video

Gulab Jamun Paratha Recipe: पिछले कुछ दिनों में आपने कई सारे अजीबोगरीब फूड कॉम्बिनेशन वीडियो देखे होंगे. हालांकि, कुछ खाने योग्य नहीं होते तो कुछ ऐसे होते हैं कि जिन्हें सिर्फ टेस्ट किया जा सकता है. हालांकि, लोगों ने चीनी का पराठा तो खूब खाया होगा, लेकिन आज हम आपके लिए कुछ नई रेसिपी लेकर आए हैं और यह थोड़ा वियर्ड भी है. सोशल मीडिया पर यह वीडियो काफी वायरल हो रहा है और लोगों को इस वीडियो को देखने में काफी आनंद भी आ रहा है. दरअसल, एक शख्स ने गुलाब जामुन पराठा बनाने की कोशिश की. यह घर पर कुछ ही मिनट में तैयार हो जाएगा.

नए टेस्ट के लिए बनाया गया गुलाब जामुन पराठा

गुलाब जामुन पराठा बनाने की विधि का वीडियो बनाकर इंस्टाग्राम पर पोस्ट करने वाले यूजर यश चौहान काफी पॉपुलर हो गए हैं. उनके द्वारा वीडियो शेयर किये जाने के बाद लाखों लोगों ने इस वीडियो को देखा, जबकि अब तक करीब 80,000 लाइक्स मिल चुके हैं. यह एक्सपेरिमेंट कुछ लोगों को बेहद पसंद आया, जबकि कुछ ऐसे थे जिन्हें बिल्कुल भी रास नहीं आया. नेटिजन्स इस फ्यूजन डिश से बेहद रोमांचित दिखाई दिए. कई सारे लोगों ने तो गुलाब जामुन को बर्बाद करना बताया, जबकि कई लोग इस पराठा का टेस्ट लेना चाहते थे.

 

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Yash Chauhan | Foodie (@yourbrownfoodie)

 

वीडियो पर लोगों ने दी कुछ ऐसी प्रतिक्रिया

वायरल वीडियो में एक स्ट्रीट वेंडर को एक परांठे के अंदर गुलाब जामुन भरकर और घी में फ्राई करके एक अनोखी डिश तैयार करते हुए दिखाया गया है. फिर पराठे को विभिन्न सब्जियों के साइड डिश के साथ परोसा जाता है. इस कॉम्बिनेशन ने लोगों को सोचने पर मजबूर कर दिया, जबकि कुछ ने यह कहा कि अगर लोग सिर्फ पराठा खाए तो शायद अच्छा लग सकता है. एक यूजर ने कमेंट किया, "ये क्राइम है... प्लीज ऐसा मत करिए." दूसरी ओर, इंटरनेट का एक वर्ग ऐसा भी है जो व्यंजन को आजमाने के लिए उत्सुक दिखे. एक यूजर ने कहा, "ओएमजी, यह तो खिचड़ी बनाने से भी ज्यादा आसान है. छोटा बच्चा भी बना ले." 

 

Trending news