Viral Memes: सोशल मीडिया पर किसी ने ईवीएम को याद किया तो किसी ने गंभीर और कोहली के बीच हुई फाइट को याद कर लिया. कांग्रेस और बीजेपी दोनों के समर्थक तरह-तरह से एक दूसरे की मौज ले रहे हैं और ट्रोल कर रहे हैं.
Trending Photos
Karnataka Election Result: कर्नाटक विधानसभा चुनाव के परिणाम की तस्वीर साफ होती जा रही है. कांग्रेस ने चुनावों में बीजेपी को पटकनी देते हुए बहुमत की सरकार बनाने के संकेत दे दिए हैं. इसी बीच पूरे देश से प्रतिक्रियाओं का दौर शुरू हो गया है. इसी कड़ी में सोशल मीडिया पर भी जमकर रिएक्शन वायरल हो रहे हैं. दोनों पार्टियों के समर्थक एक दूसरे को ट्रोल करते हुए दिखाई दे रहे हैं. मजेदार बात यह भी रही कि कई यूजर्स ईवीएम मशीन की भी चर्चा कर रहे हैं जबकि कुछ यूजर्स ने इस परिणाम में आईपीएल का भी तड़का लगा दिया.
दरअसल, कृष्णा नामक यूजर ने ईवीएम मशीन को याद करते हुए एक राहत भरी सांस लेते हुए तस्वीर लगाई जिसका मतलब यह हुआ कि उसकी जान बच गई. वहीं राबिया नामक एक यूजर ने बीजेपी को ट्रोल करते हुए ओम पुरी की एक तस्वीर लगाई जिसके माध्यम से यह बताया गया कि अब वोट मिलता ही नहीं. इसके अलावा नीमो नामक यूजर ने आईपीएल के दौरान गंभीर कोहली के बीच हुई कहासुनी के बारे में लिखा.
उन्होंने लिखा कि ऐसा लगता है कि बीजेपी चुनाव इसी पॉइंट पर हारी है. जब बीजेपी सांसद गंभीर द्वारा कर्नाटक का अपमान किया गया. हालांकि यह सिर्फ एक मजाक था जो आईपीएल की टीम को ध्यान में रहते हुए लिखा गया. मेघनाथ नामक एक यूजर ने बीजेपी प्रवक्ताओं की मौज लेते हुए एक ट्वीट किया जिसमें उन्होंने दावा किया कि वे सब कर्नाटक चुनाव के परिणाम पर पूछे गए सवाल की जगह कुछ और जवाब दे रहे हैं.
इसके अलावा अन्य तमाम लोगों ने भी कई तरह के ट्वीट किए हैं. कुछ लोगों ने बजरंग बली वाले मुद्दे पर भी बीजेपी को ट्रोल किया है. बता दें कि फिलहाल कर्नाटक में मतगणना जारी है. कांग्रेस 134 सीटों पर आगे चल रही है. जबकि बीजेपी 64 सीटों पर आगे है. हालांकि, अभी सीएम के चेहरे पर सस्पेंस है. कांग्रेस में सीएम पद के लिए सिद्धारमैया और डी के शिवकुमार प्रबल दावेदार हैं. कांग्रेस विधायक दल की बैठक में कांग्रेस की तरफ से भेजे गए केंद्रीय पर्यवेक्षक विधायक दल के नेता पर सुझाव लेंगे.
EVMs after #KarnatakaElectionResults2023 pic.twitter.com/ObAY90fPvY
— Krishna (@Atheist_Krishna) May 13, 2023
When you’re sad about the Karnataka Election results as a BJP fan but then realise that this means Rahul Gandhi will continue to campaign for Congress during General Elections #KarnatakaElectionResults2023 pic.twitter.com/xUweBOV6JU
— Shridhar V (@iimcomic) May 13, 2023
BJP to votes#KarnatakaElectionResults2023 pic.twitter.com/Uj9Us5Rsww
— phunnyRabia (@PhunRabia) May 13, 2023
This is where BJP lost the election, insult of Karnataka by BJP MP Gambhir resulted in swing 7 votes in congress favour: Pradeep Gupta#KarnatakaElectionResults2023 pic.twitter.com/S3LrxxHsG4
— Dr Nimo Yadav (@niiravmodi) May 13, 2023
Story of Karnataka :
The first major impact of Bharat Jodo Yatra done by Rahul Gandhi.#KarnatakaElectionResults2023 pic.twitter.com/W9YXI4NsF4
— Classic Mojito (@classic_mojito) May 13, 2023
meanwhile, on indian tv news
anchors: "Congress is winning Karnataka"
BJP spokie BUT WHAT ABOUT RAJASTHAN? WHY YOU NO TALK ABOUT RAJASTHAN ELECTIONS?!"
— meghnad (@Memeghnad) May 13, 2023