viral video: किडनी स्टोन्स की समस्या बहुत तकलीफदेह होती है और यह पेट में तेज दर्द का कारण बनती है. कई मामलों में दवाइयों से इसका इलाज संभव है, लेकिन जब स्टोन्स बड़े या जटिल होते हैं, तो सर्जरी ही एकमात्र विकल्प रह जाता है. समय पर इलाज न करने पर यह समस्या बढ़ सकती है और किडनी को नुकसान पहुंचा सकती है. इसलिए सही इलाज और डॉक्टर की सलाह लेना बेहद जरूरी है, ताकि समस्या का समाधान जल्दी हो सके.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


हाल ही में सोशल मीडिया पर एक शख्स ने ऐसा दावा किया जिसने सभी को हैरान कर दिया. उसने कहा कि वह बिना किसी दवाई और ऑपरेशन के, केवल नाभि के जरिए किडनी स्टोन्स निकाल सकता है. इस वीडियो को देखने के बाद लोग हैरान रह गए और गुस्से में युवक को जमकर ट्रोल करना शुरू कर दिया. कई यूजर्स ने कमेंट में फर्जी दावे करने और लोगों को गुमराह करने के लिए उस शख्स को खूब खरी-खोटी सुनाई.


ये भी पढ़ें: रोड पर रोमांस: बीवी के बालों में गजरा लगा रहा था पति, गाय ने बीच में आकर किया मज़ेदार ड्रामा, देखें वीडियो
 


झोलाछाप डॉक्टर ने नाभि से 'झरने' की तरह निकाले पत्थर


वायरल वीडियो में एक शख्स के साथ एक मरीज भी बैठा था. मरीज ने बताया कि उसे किडनी स्टोन्स की वजह से बहुत दर्द हो रहा था. झोलाछाप डॉक्टर ने उसे भरोसा दिलाया कि वह बिना ऑपरेशन के ही स्टोन्स बाहर निकाल देगा. डॉक्टर ने यह प्रोसेस वीडियो में दिखाया. उसने पहले पेट पर हल्का दबाव बनाया, फिर पत्थरों को नाभि के पास जमा किया. इसके बाद एक प्रेशर देकर पत्थर नाभि से बाहर निकाल दिए. लेकिन लोगों ने तुरंत समझ लिया कि यह सब फर्जी था.


 



झोलाछाप डॉक्टर का दावा देख लोगों ने पकड़ा सिर!


वीडियो में लोगों को बेवकूफ बनाने के लिए डॉक्टर और मरीज दोनों ने जबरदस्त एक्टिंग की. लेकिन जब डॉक्टर ने पत्थरों को नाभि तक लाने की नकल की, तभी लोगों को उसके हाथ में छिपे पत्थर साफ नजर आ गए. उसने मौका पाकर पत्थर को अपने हाथ से थाली में फेंक दिया और दावा करने लगा कि यह शख्स की नाभि से निकला है. वीडियो देखने के बाद लोगों ने उसे जमकर ट्रोल किया. एक यूजर ने लिखा, "ओवरएक्टिंग के लिए इसके पचास रुपए काटे जाएं." वहीं, दूसरे ने मजाक में लिखा, "अगर इसके पास मोतियाबिंद के मरीज जाएंगे, तो यह आंख से मोती निकाल देगा!" वीडियो पर लोग खूब हंस रहे हैं और इसे फर्जी बता रहे हैं