शख्स ने बनाई गुलाब जामुन से पराठा, वीडियो देख लोग बोले-भाई ये क्या कर रहे हो...
Food Experiment: एक शख्स ने पराठे के साथ ऐसा अजीब एक्सपेरिमेंट किया कि देखने वाले हैरान रह गए. उसने पराठे में गुलाब जामुन डालकर उसे तवा पर सेंका और फिर उस पर चाशनी डाली. वीडियो देखने के बाद लोग इसे लेकर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं
Food Experiment: आजकल सोशल मीडिया पर कई अजीबो-गरीब वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिनमें लोग नए-नए एक्सपेरिमेंट करते नजर आते हैं. कभी कोई भींडी पनीर बनाते दिखते हैं, तो कभी ठंड़ा से अंडा भुर्जी बनाते हैं. लेकिन इस बार एक शख्स ने गुलाब जामुन से पराठा बनाकर सबको हैरान कर दिया है. वीडियो भले ही पुराना हो, लेकिन अब यह सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इस अजीबो-गरीब खाने के एक्सपेरिमेंट ने लोगों को सोचने पर मजबूर कर दिया है कि क्या सच में गुलाब जामुन से पराठा बन सकता है?
ये भी पढ़ें: धरती के घूमने का अनदेखा नज़ारा: आज की खगोलीय घटना ने सबको चौंका दिया!
गुलाब जामुन के पराठे ने सोशल मीडिया पर मचाया हड़कंप!
आपने अब तक कई तरह के पराठे खाए होंगे, जैसे सादा, आलू, गोभी, पनीर आदि के पराठे. लेकिन क्या आपने कभी गुलाब जामुन के पराठे खाए हैं? एक वायरल वीडियो में गुलाब जामुन के पराठे बनाए जा रहे हैं. वीडियो में शख्स आटे के गोले में आलू की जगह दो गुलाब जामुन डालता है, फिर उन्हें बेल कर तवा पर सेंकता है. आखिर में तवे से उतारकर पराठे पर चासनी डालकर सर्व करता है. यह अनोखा और अजीब एक्सपेरिमेंट देखकर लोग हैरान हैं और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
गुलाब जामुन से पराठा बनाने वाला वीडियो वायरल
वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॅार्म इस्ट्राग्राम पर taste_bird नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है. वीडियो को अब तक लाखों बार देखा जा चुका है. वहीं 44 हजार से ज्यादा बार लाइक किए गए है वीडियो को देखकर यूजर तरह-तरह के कमेंट कर रहे रहे हैं.
इस वायरल वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर्स के मजेदार और अजीब प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं. एक यूजर ने लिखा, "भाई क्या कर रहा तू?" वहीं दूसरे यूजर ने इसे "बकवास" करार देते हुए लिखा, "ये क्या बकवास है, कुछ भी." तीसरे यूजर ने तो अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए लिखा, "चुल्लू भर चासनी में डूब मरो." एक अन्य यूजर ने इसे और भी मजेदार तरीके से कमेंट करते हुए लिखा, "इसको जिंदा पकड़ो." इन सब प्रतिक्रियाओं से साफ है कि लोगों को यह अजीब एक्सपेरिमेंट समझ में नहीं आ रहा है.