Smart Toilet: चीन में एक व्यक्ति बाल-बाल बच गया जब उसका स्मार्ट टॉयलेट उसके इस्तेमाल करने के दौरान अचानक जल गया. फुजियान प्रांत स्थित जियामेन के रहने वाले इस व्यक्ति ने अपनी स्मार्ट टॉयलेट में आग लगने का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है. वीडियो में दिखाया गया है कि कैसे टॉयलेट से धुंआ निकलने लगा और फिर कुछ ही सेकंड में आग लग गई. इस व्यक्ति के मुताबिक आग लगने से पहले उसे जलने का एहसास हुआ और उसने तुरंत टॉयलेट से उठकर बाहर निकल गया. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

चीन में लगी टॉयलेट में आग


टॉयलेट में आग लगने का कारण अभी तक सामने नहीं आया है लेकिन माना जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट के कारण यह हादसा हुआ है.  इससे पहले भी चीन में स्मार्ट टॉयलेट के जलने की कई घटनाएं सामने आ चुकी हैं. एक घटना में पिछले साल अगस्त में झेजियांग प्रांत स्थित लिशुई में एक व्यक्ति सुबह उठा तो उसने अपने बाथरूम में स्मार्ट टॉयलेट को जलते हुए देखा. इस साल अगस्त में गुइझोऊ के शिबिंग काउंटी में एक और व्यक्ति का स्मार्ट टॉयलेट बिना किसी वजह के जल गया था. यांग्त्जी इवनिंग न्यूज पेपर के मुताबिक, शख्स ने अपनी जान बचाने के लिए अपने टॉयलेट की वीडियो और तस्वीर बना डाली.


दुनिया में स्मार्ट टॉयलेट का सबसे बड़ा बाजार जापान


जापान दुनिया में स्मार्ट टॉयलेट का सबसे बड़ा बाजार माना जाता है, हालांकि स्मार्ट टॉयलेट का आविष्कार 1964 में अमेरिका में हुआ था. अब चीन भी तेजी से इस क्षेत्र में आगे बढ़ रहा है. चीन में बने स्मार्ट टॉयलेट की बिक्री में काफी तेजी आई है और इसकी वजहें भी हैं. स्मार्ट टॉयलेट में कई सारे फायदे हैं जिनमें ऑटोमैटिक फ्लशिंग, हिटेड टॉयलेट सीट, वाटर कंजर्वेशन, सेल्फ-क्लीनिंग फंक्शन आदि शामिल हैं. लेकिन कुछ ऐसे स्थान भी हैं जहां बहुत ज्यादा टेक्नोलॉजी समस्या बन सकती है और टॉयलेट उनमें से एक है. इस घटना के बाद स्मार्ट टॉयलेट की सुरक्षा को लेकर चिंताएं बढ़ गई हैं. हालांकि इन उपकरणों के कई फायदे हैं लेकिन इनमें आग लगने का खतरा भी है.