मार्क जकरबर्ग ने अपनी पालतू बकरियों का रखा ऐसा नाम, लोग हंस-हंस हो रहे लोटपोट
Advertisement
trendingNow1900627

मार्क जकरबर्ग ने अपनी पालतू बकरियों का रखा ऐसा नाम, लोग हंस-हंस हो रहे लोटपोट

Mark Zuckerberg goats name Bitcoin : मार्क जकरबर्ग ने यह पोस्ट 11 मई को अपने फेसबुक पेज पर अपलोड किया था, जिसमें उन्होंने अपने पालतू बकरियों के नाम मैक्स (Max) और बिटक्वाइन (Bitcoin) बताया. इसके बाद लोगों ने इस पोस्ट को खूब ट्रोल करना शुरू कर दिया.

मार्क जकरबर्ग ने अपनी पालतू बकरियों का रखा ऐसा नाम, लोग हंस-हंस हो रहे लोटपोट

नई दिल्ली : फेसबुक के सीईओ और को-फाउंडर मार्क जकरबर्ग (Mark Zuckerberg) ने हाल ही में अपने एफबी अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर की है, जिसमें उन्होंने अपने दो पालतू बकरियों की तस्वीर साझा की. मार्क जकरबर्ग ने उन दोनों ही बकरियों के नाम भी रखे हैं. दोनों के ही नाम इतने स्टाइलिश है कि उनके पोस्ट पर लोग जमकर कमेंट कर रहे हैं.

  1. मार्क जकरबर्ग ने घर में पाली बकरियां
  2. नाम रखा ऐसा कि लोग करने लगे ट्रोल
  3. पोस्ट को लोग खूब कर रहे पसंद

पालतू बकरियों के नाम मैक्स और बिटक्वाइन

मार्क जकरबर्ग ने यह पोस्ट 11 मई को अपने फेसबुक पेज पर अपलोड किया था, जिसमें उन्होंने अपने पालतू बकरियों के नाम मैक्स (Max) और बिटक्वाइन (Bitcoin) बताया. इसके बाद लोगों ने इस पोस्ट को खूब ट्रोल करना शुरू कर दिया कि बकरियों का ऐसे कौन रखता है. इतना ही नहीं, कुछ ही समय बाद बिटक्वाइन इन्वेस्टर्स भी इस पोस्ट पर जमकर कमेंट करने लगे.

 

 

पोस्ट पर एक मिलियन से ज्यादा लाइक्स

क्रिप्टोकरेंसी बिटक्वाइन में दुनियाभर के लोग इंवेस्ट करके लाखों-करोड़ों कमा रहे हैं.  तस्वीर में ये दोनों बकरियां चिल करते हुए और घास पर लेटे हुए क्यूट लग रही हैं. अधिक दिलचस्प बात यह है कि इस पोस्ट को केवल एक दिन से भी कम समय में 1 मिलियन से अधिक लाइक्स और 200 हजार से अधिक कमेंट्स मिले. 

VIDEO

Trending news