Model Chai Wali: सिमरन गुप्ता उर्फ ​​'मॉडल चाय वाली' का एक वीडियो इंस्टाग्राम पर छा गया है, चार दिनों में ही इसे 11 मिलियन से ज्यादा बार देखा गया है. फूड ब्लॉगिंग चैनल द हंग्री पंजाबी ने ये वीडियो शेयर किया है, जिसमें ब्यूटी कॉम्प्टीशन जीतने वाली सिमरन गुप्ता अपनी चाय स्टॉल पर चाय बना रही हैं. सिमरन गुप्ता उन छोटे आंत्रप्रेन्युअर्स में से एक हैं, जिन्होंने चाय बेचना एक ट्रेंडी बिजनेस में बदल दिया. इस कैटेगरी में उनके सामने कई मशहूर दुकानदार वायरल हो चुके हैं, जैसे कि नागपुर के डॉली चायवाला और ​​एमबीए चाय वाला के प्रफुल्ल बिल्लौर भी शामिल हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढ़ें: ओवरटाइम से किया मना तो बॉस ने निकाला बाहर, फिर दिव्यांग एम्प्लाई ने कर दिया कंपनी का खुलासा


सिमरन को आखिर कहां से मिली प्रेरणा


सिमरन गुप्ता ने 2018 में मिस गोरखपुर का खिताब जीता और उन्होंने मॉडलिंग में अपना हाथ आजमाया. दरअसल, उन्होंने एक बार द बेटर इंडिया से बात करते हुए कहा, "मिस गोरखपुर बनने के बाद मेरा मनोबल बहुत बढ़ गया. इसके बाद मैं दिल्ली चली गई और मुझे मॉडलिंग के ऑफर मिलने लगे. मैंने कुछ विज्ञापनों में भी काम किया. इस दौरान मेरा करियर बहुत अच्छा चल रहा था, लेकिन फिर कोविड आया. जब लॉकडाउन के कारण हर पेशे के लोग प्रभावित हुए, तो मेरा काम भी रुक गया. मुझे अपने शहर गोरखपुर लौटने के लिए मजबूर होना पड़ा." 


देखें वीडियो-



 


यह भी पढ़ें: Knowledge News: क्या है सुखी विवाह? सिर्फ ऐसे लड़कों से शादी करती हैं खूबसूरत लड़कियां


वीडियो पर लोगों ने दी कुछ ऐसी प्रतिक्रियाएं


अपने परिवार की एकमात्र कमाई करने वाली सदस्य के रूप में सिमरन गुप्ता ने पैसा बनाने के लिए अपना खुद का बिजनेस शुरू किया. लखनऊ में अपनी चाय की दुकान खोलते समय उन्हें एमबीए चाय वाला प्रफुल्ल बिल्लौर और पटना ग्रैजुएट चाय विक्रेता प्रियंका गुप्ता से प्रेरणा मिली थी. अब इस वीडियो पर कई सारे लोगों ने प्रतिक्रिया दी. पिछले 5 दिन के भीतर अब तक 5 लाख से ज्यादा लाइक आ चुके हैं और कई मिलियन्स व्यूज मिले हैं. वीडियो पर एक यूजर ने लिखा, "मुझे लगता है कि ये नेक्स्ट बिग बॉस कंटेस्टेंट है." एक दूसरे यूजर ने लिखा, "हेयर फ्लेवर वाली चाय."