Forehead Lines Personality Test: किसी व्यक्ति के माथे की रेखाओं से भी समझा जा सकता है कि आखिर उस शख्स की पर्सनैलिटी कैसी हो सकती है. दरअसल, कुछ लोग ऐसे होते हैं जिनके हाव-भाव और चेहरे के एक्सप्रेशन से समझा जा सकता है कि किसी की पर्सनैलिटी कैसी हो सकती है. किसी शख्स की विशेषताओं की जांच करके उसके चरित्र, व्यक्तित्व या भविष्य को जानने के ट्रेडिशन को मेटोपोस्कोपी (Metoposcopy) कहा जाता है. कई मेटोपोस्कोपिस्ट का मानना है कि माथा आत्मा का मानचित्र है और माथे की रेखाएं व विशेषताएं किसी व्यक्ति के आंतरिक स्वभाव को प्रकट कर सकती हैं. जी हां, आपके माथे की रेखाएं आपके पर्सनैलिटी को बता सकती है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आइए आज हम आपके माथे की रेखाओं पर नजर डालते हैं. जब आप भौंहें सिकोड़ते हैं तो आपके चेहरे पर माथे की कितनी खड़ी रेखाएं दिखाई देती हैं? क्या आपके माथे पर सिंगल वर्टिकल लाइन आती है? या माथे पर दो खड़ी रेखाएं है? या फिर दो से अधिक लाइनें मौजूद हैं? माथे की रेखाओं की संख्या के आधार पर अपने बारे में अधिक जान सकते हैं. 


अगर सिर्फ एक लाइन माथे पर आती है तो


यदि आपके माथे पर एक खड़ी रेखा है, तो आपकी पर्सनैलिटी बताती हैं कि आपको अक्सर लोगों द्वारा मुखर, दृढ़ और दृढ़निश्चयी के रूप में देखा जा सकता है. आप अपनी मजबूत कार्य नीति और अपने लक्ष्यों पर ध्यान केंद्रित करने की क्षमता के लिए जाने जाते हैं. आपको आमतौर पर बुद्धिमान और सक्षम के रूप में भी देखा जाता है. आप अत्यधिक अहंकारी और अति-महत्वाकांक्षी भी हो सकते हैं.


यदि आपके माथे पर दो खड़ी रेखाएं हैं तो


आपके व्यक्तित्व के लक्षण बताते हैं कि आपको अक्सर बुद्धिमान, विचारशील और विश्लेषणात्मक बताया जा सकता है. आपको मेहनती, महत्वाकांक्षी और सफल व्यक्ति के रूप में भी देखा जाता है. हालांकि, तनावग्रस्त और चिंतित के रूप में भी देखा जा सकता है. आप एक डीप थिंकर होते हैं जिन्हें कई तरह के बेहतरीन आइडिया आते हैं और किसी भी समस्याओं का पता लगाने में आनंद आता है.


यदि आपके माथे पर तीन खड़ी रेखाएं हैं तो


आपकी पर्सनैलिटी बताती हैं कि आपको अक्सर बुद्धिमान, अनुभवी बताया जा सकता है. आपको जीवन की गहरी समझ है और आप चीजों को कई एंगल से देखने में सक्षम हैं. आप अत्यधिक बुद्धिमान और चिंतनशील हो सकते हैं. आप स्वयं और दूसरों के प्रति आलोचनात्मक भी हो सकते हैं.