बुरी तरह फंस गया था 700KG का ये जानवर, 12 लोगों ने कंधे पर उठाकर कीचड़ से बाहर निकाला और फिर
Advertisement
trendingNow12585859

बुरी तरह फंस गया था 700KG का ये जानवर, 12 लोगों ने कंधे पर उठाकर कीचड़ से बाहर निकाला और फिर

Rhino Calf Video: भारत में वन्यजीवों के संरक्षण के लिए एक दिलचस्प और प्रेरणादायक घटना सामने आई है. एक समूह ने जंगली गेंडे के बच्चे को बचाने के लिए अपनी पूरी ताकत लगाई.

 

बुरी तरह फंस गया था 700KG का ये जानवर, 12 लोगों ने कंधे पर उठाकर कीचड़ से बाहर निकाला और फिर

Rhino Calf Rescue Video: भारत में वन्यजीवों के संरक्षण के लिए एक दिलचस्प और प्रेरणादायक घटना सामने आई है. एक समूह ने जंगली गेंडे के बच्चे को बचाने के लिए अपनी पूरी ताकत लगाई. यह गेंडे का बच्चा एक दलदल में फंस गया था और उसकी जान संकट में थी. वन अधिकारियों की टीम ने बेहद साहसिक और समर्पणपूर्ण तरीके से गेंडे के बच्चे को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया.

गेंडे के बच्चे का वजन 600-700 किलोग्राम

बचाए गए गेंडे के बच्चे का वजन लगभग 600 से 700 किलोग्राम के बीच था और उसे दलदल से निकालने में काफी मुश्किलें आईं. इसके बावजूद वन अधिकारियों की टीम ने इसे लकड़ी की पट्टी पर उठाकर, अपने कंधों पर रखकर सुरक्षित स्थान तक पहुंचाया. इस ऑपरेशन की वीडियो भारतीय वन सेवा अधिकारी परवीन कासवान ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की, जिसमें उन्होंने लिखा, "यह वीडियो अगस्त महीने का है. जब एक 600-700 किलोग्राम वजन वाले गेंडे के बच्चे को हमारी टीम ने कंधों पर उठाकर बचाया. कभी-कभी, संरक्षण का यही रूप होता है."

 

 

संरक्षण की चुनौतीपूर्ण प्रक्रिया

इस वीडियो में टीम के सदस्य दलदल में फंसे गेंडे के बच्चे को बाहर निकालने के लिए कठिन भौगोलिक परिस्थितियों से गुजरते हुए नजर आते हैं. यह दिखाता है कि वन्यजीवों के संरक्षण के लिए किस तरह की शारीरिक और मानसिक मेहनत करनी पड़ती है. टीम के प्रयासों ने यह साबित किया कि यदि समर्पण और मेहनत हो तो जंगली जीवों की जान बचाने के लिए कोई भी चुनौती पार की जा सकती है.

सोशल मीडिया पर सराहना

परवीन कासवान के पोस्ट के बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने उनकी और उनकी टीम की सराहना की. कई यूजर्स ने उन्हें जंगली जीवों के शांत रक्षक के रूप में माना और इस काम के लिए उनकी निष्ठा की सराहना की. कासवान के वीडियो के नीचे यूजर्स ने टीम को धन्यवाद दिया और उनके द्वारा किए गए संघर्ष को बहुत सराहा.

Trending news