इन दिनों एक दुल्हन का आउटफिट बहुत वायरल हो रहा है. दुल्हन संजना ऋषि (Sanjana Rishi) ने शादी में दुल्हन के तौर पर शादी में पहने जाने वाले कपड़ों का नया ट्रेंड शुरू किया है. संजना ने शादी में महंगा लहंगा लेने के बजाय सिंपल पैंटसूट (Pantsuit) पहना था. देखिए संजना ऋषि के ब्राइडल आउटफिट की तस्वीरें (Bridal Outfit Photos).
इंडो-अमेरिकन संजना ऋषि (Sanjana Rishi) ने अपनी शादी में 'वेडिंग ड्रेस' को लेकर नया ट्रेंड शुरू किया है. आज-कल वे अपनी वेडिंग ड्रेस को लेकर इंटरनेट पर खूब सुर्खियां बटोर रही है. संजना ने अपनी शादी में लहंगा न पहनकर पैंटसूट पहना है. पाउडर ब्लू पैंटसूट के साथ संजना ने सिर पर चुनरी ओढ़ी हुई है और हाथों में बुके भी लिया हुआ है. पैंटसूट में संजना बहुत ही सिंपल और खूबसूरत लग रही हैं.
संजना ऋषि ने पैंटसूट के साथ झुमके और लेयर्ड जूलरी पहनी हुई है. संजना इस ड्रेस के साथ व्हाइट स्टोन मांग टीका में खूबसूरत लग रही हैं. वेडिंग आउटफिट के इस अलग अंदाज के कारण इंटरनेट पर उनकी काफी तारीफ हो रही है. शादी पर उनके इस लुक को लोग काफी पसंद कर रहे हैं.
संजना ने इस अलग टाइप के वेडिंग ड्रेस ब्लू पैंटसूट के साथ लाइट मेकअप किया हुआ है. उन्होंने लाइट पिंक कलर का आईशैडो और लाइट पिंक शेड की ही लिपस्टिक लगाई हुई है. ड्रेस के अलावा संजना ने हेयरस्टाइल में भी सिंपल जूड़ा बनाया हुआ है. सबसे खास है कि पैंटसूट के साथ उन्होंने नेट का दुपट्टा कैरी किया हुआ है.
भारतीय शादियों में साड़ी और लहंगे की परंपरा सदियों से चली आ रही है. संजना ऋषि ने अपनी शादी में कुछ हटके ट्रेंड सेट किया है. उन्होंने अपनी शादी में रेड कलर का लहंगा पहनने के बजाय ब्लू कलर का पैंटसूट पहना है. संजना ने यह ड्रेस इटली के एक बुटीक में बहुत पहले बनवाया था.
संजना (Sanjana Rishi) के अनुसार, उन्हें पैंट सूट (Pantsuit) पहनना बहुत पसंद है और वे उसमें कंफर्टेबल महसूस करती हैं. संजना ने बताया कि शादी (Wedding) में उन्होंने जो पैंटसूट पहना था, वो पुराना था. यह उन्होंने बहुत पहले इटली के एक बुटीक से खरीदा था. भारतीय परंपरा में शादी के लिए कलरफुल ड्रेस ही दिखते हैं. संजना ने इस तरह से नया माइंड सेट तैयार किया है. अब लोग चाहें तो बेहद कम खर्च में शादी को यादगार बना सकते हैं.
ट्रेन्डिंग फोटोज़