अलबामा के रहने वाले एक शख्स पर दमकल केंद्र से वाहन चोरी करने का आरोप लगा है. इतना ही नहीं, उसने एक रिपोर्टर से फ्लर्टिंग भी की और एक मिनट से भी कम समय में भगवान की मदद से वाहन चोरी करने की बात स्वीकार की.
फॉक्स न्यूज में छपी खबर के मुताबिक, WALA द्वारा मिले वीडियो शॉट में देखा गया है कि जेफरी मैककैंट्स (Jeffrey McCants) को पुलिस स्टेशन से बाहर लाया जा रहा है.
मैककैंट्स (McCants) पर फायर-रेस्क्यू वाहन चोरी करने का आरोप है. जब एक महिला रिपोर्टर द्वारा पूछा गया कि मैककेंट्स ने कथित रूप से वाहन क्यों चुराया, तो उन्होंने उससे फ्लर्ट करते हुए कहा कि अगर मेरे पास तुम्हारे जैसी महिला होती तो वह इसे नहीं चुराता. उसने यह भी स्पष्ट रूप से कहा कि उसने कथित तौर पर वाहन इसलिए चुराया क्योंकि भगवान ने उसे ऐसा करने के लिए कहा था.
वाहनचोरी के आरोपी ने कहा, 'क्या तुम्हे मालूम है? भगवान मुझे सब कुछ करने में मदद करता है; अच्छा और बुरा. मैं सब कुछ चुरा लेता, यार. वह मुझे पुलिस से दूर होने में भी मदद करता है. लेकिन इस बार नहीं.' इतना ही नहीं, आरोपी ने यह भी चेतावनी दी कि मैं कस्टडी से बाहर आने के बाद पुलिस की गाड़ी भी चोरी करूंगा.
ट्रेन्डिंग फोटोज़