ब्रुनेई (Brunei) के सुल्तान हसनल बोलकिया (Hassanal Bolkiah) की गिनती दुनिया के सबसे अमीर सुल्तानों में होती है, जो साल 1980 तक दुनिया के सबसे अमीर शख्स हुआ करते थे. बिजनेस इनसाइडर की एक रिपोर्ट के अनुसार, हसनल बोलकिया की संपत्ति 14,700 करोड़ रुपये से भी ज्यादा है और उनकी कमाई का सबसे बड़ा जरिया तेल का भंडार व प्राकृतिक गैस है.
रिपोर्ट के अनुसार, सुल्तान हसनल बोलकिया (Hassanal Bolkiah) जिस महल में रहते हैं, उसमें सोने जड़े हैं. इस्ताना नुरुल इमान पैलेस नाम का महल साल 1984 में बना था और यह 20 लाख वर्ग फीट के बड़े इलाके में फैला है. इस महल का गुंबद 22 कैरेट सोने से जड़ा है.
हसनल बोलकिया (Hassanal Bolkiah) के महल इस्ताना नुरुल इमान पैलेस की कीमत 2550 करोड़ रुपये से भी अधिक है. महल में 1700 से अधिक कमरे हैं, जबकि 257 बाथरूम और पांच स्विमिंग पूल हैं. महल में गाड़ियां रखने के लिए 110 गैरेज के अलावा 200 घोड़ों के लिए वातानुकूलित अस्तबल भी हैं.
सुल्तान हसनल बोलकिया के पास 7000 लग्जरी कारें हैं, जिनकी कीमत करीब 341 अरब रुपये बताई जाती है. सुल्तान के कारों के कलेक्शन में 600 रॉल्स रॉयस और 300 फेरारी गाड़ियां हैं.
बॉर्नरिच.कॉम की रिपोर्ट के अनुसार, हसनल बोलकिया (Hassanal Bolkiah) के पास लग्जरी सुविधाओं से लैस कई प्राइवेट जेट हैं. उनके पास बोइंग 747-400, बोइंग 767-200 और एयरबस ए340-200 जेट हैं. रिपोर्ट के अनुसार, बोइंग 747-400 जेट में सोने जड़े हैं और इसमें लिविंग रूम से लेकर बेडरूम व कई अन्य सुविधाएं भी मौजूद हैं.
ट्रेन्डिंग फोटोज़