दुनिया में कई ऐसे मर्द हैं जो अपनी अजीबोगरीब खासियत की वजह से मशहूर (Famous) हैं. किसी का शरीर बालों से ढका हुआ है तो कोई अपने मुंह में कोल्ड ड्रिंक का पूरा कैन रख लेता है. आइए जानते हैं दुनिया के कुछ ऐसे ही अजीब मर्दों (Weird Men) के बारे में.
ये महाशय चाइना के यू जेनह्यूआन हैं. इन जनाब का 96 फीसदी शरीर बालों से ढका हुआ है. बिना कपड़ों के यह भालू की तरह नजर आते हैं. यू जेनह्यूआन को अपने बालों की वजह से काफी परेशानी झेलनी पड़ती है. इन दिनों यू जेनह्यूआन अपने बालों को साफ करवाने के लिए ट्रीटमेंट ले रहे हैं.
इस शख्स का दुनिया में सबसे बड़ा मुंह है. फ्रांसिस्को डोमिंगो अपने इतने बड़े मुंह में सॉफ्ट ड्रिंक की कैन तक रख लेते हैं. इनका नाम गिनीज बुक में दर्ज है.
एक एक्सीडेंट में कार्लोस अपना आधा सिर गंवा बैठे हैं. डॉक्टरों को उनकी जान बचाने के लिए उनके सिर का ऊपरी हिस्सा काटना पड़ा था. कार्लोस पूरी तरह से फिट हैं.
गैरी अपनी स्किन को खींचने में माहिर हैं. उनको त्वचा से जुड़ी एक बीमारी है, जिसकी वजह से वे ऐसा कर पाते हैं.
सजद को दुनिया का सबसे शक्तिशाली इंसान माना जाता है. इनको दुनिया 'The Iranian Hulk' के नाम से भी जानती है.
नेपाल के चंद्र बहादुर दांगी अपने छोटे कद के लिए मशहूर हैं. इनका कद केवल 54.6 सेंटीमीटर है. दांगी को दुनिया के सबसे छोटे कद के इंसान का अवॉर्ड भी मिल चुका है.
सुल्तान कोसेन दुनिया के सबसे लंबे इंसान हैं. सुल्तान टर्की में रहते हैं. इनकी लंबाई 8 फीट 3 इंच है. इनका नाम विश्व रिकॉर्ड (World Record) में दर्ज है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़