अब तक आपने कई विचित्र किस्से सुने होंगे. लेकिन यहां तस्वीरों में देखिए, किस तरह से 61 साल की दादी ने अपने परिवार के लिए अपनी ही पोती को जन्म दिया. जानिए इसके पीछे की दर्दनाक कहानी. यह जानकर आपकी आंखों में आंसू आ जाएंगे.
सेसिल बताती हैं कि उन्होंने सरोगेट बनने की पेशकश तब की थी जब उनके बेटे और एलियट ने पहली बार परिवार शुरू करने की बात कही थी. सेसिल बताती हैं कि वो हंस रहे थे. उस वक्त उनकी उम्र 59 साल थी. पहले परिवार ने उनके सुझाव को गंभीरता से ना लेकर मजाक के तौर पर लिया. सेसिल के लिए उनके बेटे के पति एलियट डफर्टी (Eliot Dufferty) कहते हैं, 'उनकी तरफ से आया ये एक बहुत ही सुंदर सुझाव लगा. वो एक निस्वार्थ महिला हैं.'
सेसिल बताती हैं कि मैथ्यू और एलियट ने अपने बच्चे को जन्म देने के लिए विकल्पों की तलाश करनी शुरू की तो एक डॉक्टर ने उन्हें कहा कि सरोगेसी (Surrogacy) एक अच्छा विकल्प हो सकता है. डॉक्टर ने सेसिल से बातचीत की और उनके कई टेस्ट किए गए, इस सब के बाद सरोगेसी (Surrogacy) के लिए हामी मिल गई. सेसिल कहती हैं, 'मैं सेहत का बहुत ध्यान रखती हूं. इस बात पर संदेह करने का कोई कारण नहीं था कि मैं बच्चे को अपनी कोख में रख सकती हूं.' मैथ्यू ने अपना स्पर्म दिया और एलियट की बहन ली ने अपना एग डोनेट किया.
हेयर ड्रेसर के तौर पर काम करने वाले एलियट कहते हैं कि स्ट्रेट कपल आईवीएफ (IVF) को अंतिम उपाय मान सकते हैं, लेकिन उनके लिए अपने बायोलॉजिकल बच्चे (Biological Children) के लिए उनके पास एकमात्र विकल्प था. वहीं स्कूल में पढ़ाने वाले मैथ्यू कहते हैं कि हम हमेशा से जानते थे कि हमें सबसे अलग होना होगा और इसे लेकर कुछ अलग सोचना होगा।'
सेसिल बताती हैं कि गर्भावस्था में कोई जटिलता नहीं हुई, लेकिन उनके अपने तीन बच्चों के दौरान की प्रेगनेंसी के मुकाबले आम लक्षण थोड़े से ज्यादा थे. उनकी उम्र को लेकर सबमे डर था इसीलिए सेसिल की कोख में भ्रूण इम्प्लांट करने के कुछ ही दिन बाद मैथ्यू और एलियट प्रेगनेंसी टेस्ट किट ले आए. ताकि देख सकें कि भ्रूण सफलतापूर्वक ट्रांस्फर हुआ है या नहीं. सेसिल हंसते हुए कहती हैं, 'हमसे कहा गया था कि अभी टेस्ट ना करें. लेकिन बच्चे इंतजार नहीं कर पा रहे थे.
सेसिल ने टेस्ट किया और वे निराश हो गईं कि नतीजा नेगेटिव आया है. लेकिन जब मैथ्यू मां को संभालने के लिए उस दिन शाम को घर आए तो टेस्ट पर एक दूसरी गुलाबी रेखा दिख रही थी, जिससे प्रेगनेंसी की पुष्टि हो रही थी. सेसिल कहती हैं कि लड़के हंसते हुए कहने लगे, मां तुम्हारी आंखों की रोशनी कम हो गई है. वे कहती हैं, 'वह बहुत ही खुशी का पल था.' सेसिल मैथ्यू और एलियट की बात याद करती हुई कहती हैं, 'वो कुछ देख नहीं सकती हैं, लेकिन बच्चे को जन्म जरूर दे देंगी."
सेसिल कहती हैं कि उनकी प्रेगनेंसी में ज्यादातर प्रतिक्रियाएं सकारात्मक थीं, लेकिन लोग दंग थे. उन्होंने कहा, 'जब सब को पूरी बात पता चली तो सबने समर्थन दिया.' लेकिन इस प्रेगनेंसी ने नेब्रास्का में एलजीबीटी (LGBT) परिवारों के खिलाफ भेदभाव को सामने ला दिया. अमरीकी राज्य नेब्रास्का में गे शादियों को कानूनी मान्यता मिली हुई है. साल 2015 में सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद से ऐसी शादियां हो रही हैं. लेकिन नेब्रास्का में सेक्शुअल ओरिएंटेशन (Sex orientation) के आधार पर होने वाले भेदभाव पर प्रतिबंध लगाने वाला कोई कानून मौजूद नहीं है.
सेसिल बताती हैं कि उन्हें अपनी प्रेगनेंसी पर होने वाले खर्च के लिए बीमा कंपनी से लड़ना पड़ा, जिसका कवर उन्हें बस खुद के बच्चों के जन्म पर मिलता. लेकिन इस लड़ाई में वे असफल रहीं. कानून जन्म देने वाले शख्स को बच्चे की मां मानता है, इसलिए उमा के जन्म प्रमाणपत्र पर सेसिल और उनके बेटे का नाम है, जबकि एलियट का नाम नहीं है. मैथ्यू कहते हैं, 'यह उन चीजों का महज एक छोटा सा उदाहरण है जो हमारे सामने अड़ंगें लगाती हैं.'
सेसिल कहती हैं कि आम तौर पर कोई परिवार एलजीबीटी (LGBT) से जुड़े लोगों और परिवारों के खिलाफ नफरत को खत्म करना चाहिए. अपने और अपने परिवार के लिए आ रही नकारात्मक प्रतिक्रियाओं पर मैथ्यू कहते हैं, 'अब मैं सीख रहा हूं कि इन्हें व्यक्तिगत तौर पर न लूं. अंत में तो हमारे पास एक परिवार है, दोस्त हैं और बड़ा समुदाय है जो हमें सपोर्ट करता है'.
इससे चार साल पहले भी मैथ्यू सुर्खियों में रहे थे, जब उन्हें स्कूल की नौकरी से निकाल दिया गया था. दरअसल उन्होंने स्कूल के प्रशासन को जानकारी दी थी कि वे और एलियट शादी करने की योजना बना रहे हैं. मैथ्यू के साथ हुए इस अमानवीय व्यवहार ने उनके समुदाय (LGBT) में आक्रोश भर दिया. इसके बाद परिजनों और छात्रों ने एक ऑनलाइन पिटीशन चलाई और मैथ्यू के फैकल्टी के खिलाफ एम्प्लॉयमेंट भेदभाव को खत्म करने की मांग की.
उमा के जन्म के एक हफ्ते बाद सेसिल ने कहा कि वो और उनकी पोती स्वस्थ हैं. सेसिल ने कहा, 'इस बच्ची के आस-पास कई लोग इसे समर्थन करने के लिए मौजूद हैं. यह एक प्यारे परिवार में बड़ी होने वाली है. यह सब ऐसे ही होना तय था.'
ट्रेन्डिंग फोटोज़