Advertisement
trendingPhotos1010402
photoDetails1hindi

Knowledge Story: सूंघने ही नहीं सपने देखने में भी तेज होते हैं कुत्ते, जानें अपने पालतू जानवर से जुडे़ ये रोचक फैक्‍ट्स

Knowledge Story: पालतू जानवरों (Pets) के तौर पर कम से कम हमारे देश में तो सबसे ज्‍यादा कुत्ते (Dog) को ही पसंद किया जाता है. लोग न केवल कुत्ते पालते हैं बल्कि उन्‍हें जी जान से चाहते भी हैं. वे उनके आराम के लिए हर संभव कोशिश करते हैं और उनसे ढेर सारा निश्‍छल प्‍यार भी पाते हैं. लेकिन कुत्तों से जुड़ी कुछ खास बातें (Interesting Facts) बहुत कम लोग ही जानते हैं. 

वफादारी के अलावा भी हैं कई खासियतें

1/5
वफादारी के अलावा भी हैं कई खासियतें

आमतौर पर कुत्ते की खासियत की बात आए तो सबसे पहली बात आकर रुकती है उसकी वफादारी पर. कुत्ता बेहद वफादार जानवर होता है लेकिन इसके अलावा भी उसकी ढेर सारी खासियतें हैं. हालांकि वफादारी के चलते हजारों सालों से पालतू के रूप में कुत्ते को ही पाला जाता है. 

केवल कुत्ता ही आंखों से पहचान लेता है भावनाएं

2/5
केवल कुत्ता ही आंखों से पहचान लेता है भावनाएं

इंसान के अलावा कुत्ते में ही यह गुण होता है कि वह सामने वाले की आंखों को देखकर उसके हाव-भाव या मूड को जान सकें. इसीलिए कुत्तों को ट्रेनिंग देना और उनसे काम करा पाना आसान होता है. वे आंखें देखकर समझ जाते हैं कि व्‍यक्ति नाराज है या प्‍यार के मूड में है.

सपने भी देखते हैं कुत्ते

3/5
सपने भी देखते हैं कुत्ते

इंसानों की तरह कुत्ते भी सपने देखते हैं. कई बार वे आपको नींद में पैर हिलाते हुए नजर आएंगे. ऐसा वे अमूमन सपने देखते समय करते हैं.

इंसान से ज्‍यादा सोते हैं कुत्ते

4/5
इंसान से ज्‍यादा सोते हैं कुत्ते

जरा ही आहट पर चौंकन्‍ने हो जाने वाले कुत्तों को देखकर यदि आप भी यही सोचते हैं कि कुत्ते कम सोते हैं तो आप गलत सोच रहे हैं. लाइव साइंस वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक कुत्ते इंसानों से ज्‍यादा सोते हैं. इस बारे में कई साइंटिफिक मैगजीन में रिसर्च पेपर भी पब्लिश हुए हैं.

अंतरिक्ष में सबसे पहले कुत्ता ही गया था

5/5
अंतरिक्ष में सबसे पहले कुत्ता ही गया था

कुत्ते की सूंघने की शक्ति इंसानों से हजार गुना से ज्‍यादा होती है. किसी भी चीज की जांच करने में कुत्ते पर बहुत भरोसा किया जाता है. उसकी ऐसी ही काबिलियतों के चलते अंतरिक्ष में भी सबसे पहले कुत्ते को ही भेजा गया था. कुत्ता करीब 150 शब्द भी सीख सकता है. (सभी फोटो: सांकेतिक)

ट्रेन्डिंग फोटोज़