आमतौर पर कुत्ते की खासियत की बात आए तो सबसे पहली बात आकर रुकती है उसकी वफादारी पर. कुत्ता बेहद वफादार जानवर होता है लेकिन इसके अलावा भी उसकी ढेर सारी खासियतें हैं. हालांकि वफादारी के चलते हजारों सालों से पालतू के रूप में कुत्ते को ही पाला जाता है.
इंसान के अलावा कुत्ते में ही यह गुण होता है कि वह सामने वाले की आंखों को देखकर उसके हाव-भाव या मूड को जान सकें. इसीलिए कुत्तों को ट्रेनिंग देना और उनसे काम करा पाना आसान होता है. वे आंखें देखकर समझ जाते हैं कि व्यक्ति नाराज है या प्यार के मूड में है.
इंसानों की तरह कुत्ते भी सपने देखते हैं. कई बार वे आपको नींद में पैर हिलाते हुए नजर आएंगे. ऐसा वे अमूमन सपने देखते समय करते हैं.
जरा ही आहट पर चौंकन्ने हो जाने वाले कुत्तों को देखकर यदि आप भी यही सोचते हैं कि कुत्ते कम सोते हैं तो आप गलत सोच रहे हैं. लाइव साइंस वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक कुत्ते इंसानों से ज्यादा सोते हैं. इस बारे में कई साइंटिफिक मैगजीन में रिसर्च पेपर भी पब्लिश हुए हैं.
कुत्ते की सूंघने की शक्ति इंसानों से हजार गुना से ज्यादा होती है. किसी भी चीज की जांच करने में कुत्ते पर बहुत भरोसा किया जाता है. उसकी ऐसी ही काबिलियतों के चलते अंतरिक्ष में भी सबसे पहले कुत्ते को ही भेजा गया था. कुत्ता करीब 150 शब्द भी सीख सकता है. (सभी फोटो: सांकेतिक)
ट्रेन्डिंग फोटोज़