मॉडल मोरिया मिल्स कहती हैं कि लड़कियां मुझसे दोस्ती (Friendship) नहीं करना चाहती हैं. वे इतनी खूबसूरत (Beautiful) हैं कि लड़कियां (Girls) उनसे दोस्ती करने से डरती हैं.
द सन की रिपोर्ट के मुताबिक 27 साल की मॉडल मोरिया कहती हैं कि लड़कियां उनसे इसलिए दोस्ती नहीं करती हैं क्योंकि उनके पार्टनर (Partner) मेरे साथ डेट करना चाहते हैं. महिलाओं को अक्सर डराया जाता है कि मुझसे दोस्ती करने पर वे अपना पार्टनर खो देंगी.
वह कहती हैं, 'ऐसा हमेशा से है. मैं अपने आपके साथ ही खुश रहती हूं. मैं लोगों पर भरोसा नहीं कर पाती हूं. मुझे इस बात की चिंता नहीं है कि मेरा कोई बेस्ट फ्रेंड नहीं है. मैं सिर्फ खुद से प्यार करती हूं.'
मोरिया के इंस्टाग्राम पर 100k फॉलोअर्स हैं. अपनी जिंदगी के बारे में बताते हुए उन्होंने अपने फॉलोअर्स से कहा, 'लड़कियों के पति और बॉयफ्रेंड मुझे चाहते हैं. मैं बहुत अच्छी हूं लेकिन शायद उन्हें लगता है कि मैं घमंडी हूं और ऐसा उन्हें मेरी खूबसूरती के कारण लगता है. जबकि असल में मैं बहुत विनम्र और जमीन से जुड़ी हूं.'
स्कूल के दिनों में बेहद शर्मीली रहीं मोरिया हमेशा खुद तक सीमित रहीं. हालांकि अब वे लोगों पर भरोसा करना सीख रही हैं इसलिए उन्हें उम्मीद है कि उनके दोस्त बनेंगे. मोरिया मॉडलिंग करने के अलावा गाती भी हैं. वे रैप भी करते हैं. जहां तक बात समय बिताने की है तो उनके पास लड़कों के प्रस्तावों की कमी नहीं है. वह कहती हैं मैं अकेली हूं लेकिन खुश हूं. मेरे पास पुरुष प्रशंसकों की कमी नहीं है.
(सभी फोटो: द सन)
ट्रेन्डिंग फोटोज़