Selfie के लिए ऐसे कारनामों को अंजाम देती है ये लड़की, देखने वालों की थम जाती हैं सांसें
दुनिया में लोगों को अलग- अलग तरह का शौक है. लेकिन रूस की एक लड़की (Russian girl Angela Nikolau Performs Such Adventures) का अजीबोगरीब शौक आपको डरा देगा. तस्वीरों मे देखिए एंजेला निकोलो का डरा देने वाला शौक.
न्यू दिल्ली: दुनिया एक से बढ़ कर एक शौकीन लोग हैं. किसी को ड्राइविंग का शौक होता है तो किसी पार्टी और डांस और इसी को ट्रैवल का. लेकिन अब तक आपने ऐसी रूह कंपा देने वाला शौक नहीं देखा होगा. रूस की एक लड़की (Russian girl Angela Nikolau Performs Such Adventures) को दुनिया का सबसे अनोखा शौक है. जिसके लिए वह अपनी जान तक दांव पर लगा देती है. दरअसल, रूस की रहने वाली एंजेला निकोलो को फोटो खिंचवाने का बहुत शौक है, लेकिन ये कोई नॉर्मल फोटो नहीं होते हैं. बल्कि एंजेला दुनिया की ऊंची-ऊंची इमारतों के टॉप पर फोटो खिंचवाती हैं.
ये भी पढ़ें- दुनिया का सबसे गंदा इंसान! 65 साल नहाया तक नहीं, आगे की कहानी सुनकर आ जाएगी उल्टी
थम जाती है लोगों की सांसें

बढ़ता जा रहा है निकोलो का शौक

रूफटॉपिंग

रूफटॉपिंग का ट्रेंड

सर्कस से जुड़ी हुई हैं एंजेला

इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर करती हैं तस्वीरें
