Advertisement
trendingPhotos820258
photoDetails1hindi

Brazil में एक हसीना के प्यार में पड़े दो दोस्त, अब तीनों कर रहे हैं बच्चा पैदा करने की प्लानिंग

कहते हैं कि प्यार अंधा होता है और यदि किसी को एक बार हो जाए तो आगे-पीछे कुछ नहीं देखता. ब्राजील (Brazil) में दो दोस्तों के साथ ऐसा ही हुआ. दोनों को एक ही हसीना से प्यार हो गया. हसीना ने भी उनके प्यार को कबूल कर दोनों को अपना लिया है.

Dino De Souza तीनों में सबसे बड़ा

1/8
Dino De Souza तीनों में सबसे बड़ा

Dino De Souza की उम्र 40 साल और उनके दोस्त Saulo Gomes की 30 साल है. वहीं उनकी गर्लफ्रेंड Olga 27 साल की हैं. ये तीनों पिछले डेढ़ साल से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं और अब बच्चा पैदा करने की योजना बना रहे हैं. 

 

ऐसे शुरू हुई तीनों की प्रेम कहानी

2/8
ऐसे शुरू हुई तीनों की प्रेम कहानी

Dino De Souza ने कहा,'मैं और Saulo दोनों Barcelona में चैंपियंस लीग देखने आए थे. उसके बाद हम दोनों एक बार में गए. वहां पर Olga अपने कुछ दोस्तों के साथ मौजूद थी. हमने उसे साथ में ड्रिंक करने के लिए इनवाइट किया, जिसे उसने स्वीकार कर लिया. इसके साथ ही हमारी प्रेम कहानी शुरू हो गई.'

'हम तीनों में अच्छी केमिस्ट्री'

3/8
'हम तीनों में अच्छी केमिस्ट्री'

Dino ने कहा कि हमारे लिए यह तीन लोगों के एक साथ रिलेशनशिप में होने का सवाल नहीं है बल्कि तीनों के बीच अच्छी केमिस्ट्री होने का सवाल है. हम तीनों के बीच इस मामले में बॉन्डिंग बहुत अच्छी है. हम जानते हैं कि दूसरे को क्या पसंद है और वह क्या चाहता है. 

 

पिछले डेढ़ साल से रिलेशनशिप

4/8
पिछले डेढ़ साल से रिलेशनशिप

The Sun की रिपोर्ट के मुताबिक तीनों पिछले डेढ़ साल से रिलेशनशिप में हैं. वे एक साथ बाहर घूमने जाते हैं, एक साथ रेस्टोरेंट में भोजन करते हैं और एक साथ डेट करते हैं. शुरू में उनके दोस्तों और परिवार वालों को इस अनोखे रिश्ते के बारे में जानकर झटका लगा. लेकिन धीरे-धीरे करके वे उन्हें समझाने में कामयाब रहे. 

 

कई लोग करते हैं निगेटिव कमेंट

5/8
कई लोग करते हैं निगेटिव कमेंट

Saulo कहते हैं, पब्लिक में कई लोग हमारे इस अनोखे रिश्ते के बारे में निगेटिव कमेंट करते हैं. उससे काफी निराशा होती है लेकिन उन पर प्रतिक्रिया करने के बजाय हम उन्हें इग्नोर कर देते हैं. 

 

Olga दोनों पार्टनर को जोड़े रखती है

6/8
Olga दोनों पार्टनर को जोड़े रखती है

आपसी रिश्ते के बारे में Dino कहते हैं कि मैं उम्र में भले ही बड़ा हूं. लेकिन मेरा स्वभाव बच्चे की तरह है. जबकि Saulo गंभीर रहता है और तीनों को जोड़कर रहता है. वहीं Olga अस्त व्यस्त रहती है. लेकिन दोनों को अपना भरपूर प्यार देकर जोड़े रखती है. 

 

वोट डालकर करते हैं कोई फैसला

7/8
वोट डालकर करते हैं कोई फैसला

वे कहते हैं, जब किसी मुद्दे पर कोई अंतिम फैसला लेना होता है तो तीनों आपस में वोट करते हैं और उसके बाद बहुमत के आधार पर फैसला स्वीकार कर लिया जाता है. कई बार किन्हीं मुद्दों पर उनके बीच मतभेद भी हो जाते हैं लेकिन वे इसे इगो का विषय नहीं बताते. 

 

दोनों प्रेमी Olga से बच्चे पैदा करना चाहते हैं

8/8
दोनों प्रेमी Olga से बच्चे पैदा करना चाहते हैं

तीनों लोग फिलहाल फ्रांस के Toulouse में रहते हैं और साथ में बच्चे भी पैदा करना चाहते हैं. Dino कहते हैं, हम चाहते हैं कि Olga मेरे और Saulo के बच्चे की मां बने.  हम पूरी दुनिया घूमना और अपने बिजनेस को भी बढ़ाना चाहते हैं. (सभी फोटो साभार: Jam Press)

 

ट्रेन्डिंग फोटोज़