कोरोना काल (Coronavirus) ने लोगों को आइसोलेटेड लाइफ (Isolated Life) जीने पर मजबूर कर दिया है. इंग्लैंड में अकेले रहने का चलन खास तौर पर काफी बढ़ गया है (England Most Isolated Home). ऐसे में 1500 फीट की ऊंचाई पर बसा Skiddaw House लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ है.
यह घर इस हद तक वीराना (Most Isolated Home) है कि दूध के एक पैकेट के लिए लोगों को 4 किमी तक की दूरी तय करनी पड़ेगी. इस घर के आस-पास क्या, दूर-दूर तक कोई पड़ोसी या दूसरा घर नजर नहीं आएगा (Social Distancing).
इस घर में न बिजली है और न ही गैस की कोई सुविधा. यहां तक कि वीराने घर में इंटरनेट फैसिलिटी (Internet Facility) की भी कोई उम्मीद नहीं है. यहां खाना बनाने के लिए लकड़ी का इस्तेमाल करना होगा और बिजली के लिए सोलर पैनल (Solar Panel) लगवाया गया है.
दुनिया के सबसे वीराने घर (World's Most Isolated Home) की तस्वीरें सोशल मीडिया (Social Media) पर जमकर वायरल (Viral Photos) हो रही हैं. 200 साल पुराने इस घर में रहने के लिए लोग 15 करोड़ रुपये तक की कीमत (Skiddaw House England Sale) चुकाने के लिए तैयार हैं.
ट्रेन्डिंग फोटोज़