Advertisement
trendingPhotos918444
photoDetails1hindi

दुनिया की बेहद अजीब नौकरी, सांप के साथ खेलना जरूरी

Bizarre News: हर किसी का सपना होता है कि वह अच्छे घर में रहे, रोज बेहतर खाना खाए और एक बेहतरीन लाइफस्टाइल (Lifestyle) जी सके. इसके लिए लोग खूब मेहनत करके अच्छी नौकरी ढूंढते हैं और तरक्की के लिए लगातार आगे बढ़ते रहते हैं. पैसे कमाने के लिए लोग कई बार कुछ अजीब नौकरियां (Weird Jobs) भी कर लेते हैं. दुनिया में कुछ ऐसी अजीब नौकरियां (Weird Jobs In The World) हैं, जिनके बारे में जानकर भी आप हैरान रह जाएंगे.

ट्रेन में धक्का निकालने की नौकरी

1/5
ट्रेन में धक्का निकालने की नौकरी

जापान में एक जॉब (Weird Job In Japan) ऐसी भी है, जिसमें स्टाफ को ट्रेन में धक्का लगाना होता है. दरअसल, यहां की ट्रेन में लोगों की खचाखच भीड़ हो जाती है, जिस वजह से कई बार ट्रेन के दरवाजे नहीं बंद हो पाते हैं. इस जॉब के लिए नियुक्त किए गए लोग भीड़ को बाहर से धक्का देकर ट्रेन के दरवाजे को बंद कराने में मदद करते हैं.

सांपों का जहर निकालने के लिए मिलते हैं पैसे

2/5
सांपों का जहर निकालने के लिए मिलते हैं पैसे

जहरीले सांपों (Poisonous Snake) का जहर निकालना और उसे इकट्ठा करना करना बिल्कुल भी आसान नहीं है. लेकिन इसके लिए लोगों को जॉब मिलती है. ऐसे लोगों को एक जार में सांपों का जहर (Snake Venom) जमा करना होता है. इस जहर का इस्तेमाल कई तरह की दवाइयों को बनाने के लिए किया जाता है.

सोना पसंद है तो तुरंत करें यह नौकरी

3/5
सोना पसंद है तो तुरंत करें यह नौकरी

कई देशों में लोगों को सिर्फ सोने के लिए नौकरी (Weird Job Of Sleeping) पर रखा जाता है. इन लोगों को सोने के बदले में अच्छा पैसा मिलता है. कई बार नींद पर रिसर्च करने वाले लोग भी ऐसे लोगों को हायर करते हैं. आपको बता दें कि एक बार फिनलैंड (Finland Jobs) में एक होटल ने रूम और बेड के कंफर्ट के बारे में पता लगाने के लिए प्रोफेशनल लोगों को उस पर सोने के लिए नौकरी पर रखा था.

कुत्तों का खाना चखने पर मिलते हैं रुपये

4/5
कुत्तों का खाना चखने पर मिलते हैं रुपये

इस जॉब (Weird Jobs) के बारे में जानकर आपको थोड़ा अजीब लगेगा. कुत्तों के लिए खाने (Dog Food) की चीजें बनाने वाली कंपनियां प्रोडक्ट को टेस्ट करने के लिए लोगों की नियुक्ति करती हैं. डॉग फूड टेस्टर (Dog Food Tester) की नौकरी करने वाले कर्मचारियों को कुत्तों के लिए बनाए जाने वाले प्रोडक्ट को टेस्ट करके बताना होता है कि उसका स्वाद कैसा है.

इस नौकरी में मिलती है रोने की कीमत

5/5
इस नौकरी में मिलती है रोने की कीमत

सिर्फ विदेशों में ही नहीं, बल्कि भारत (Weird Jobs In India) में भी कई जगहों पर ऐसी महिलाओं को नौकरी पर रखा जाता है, जो रोने का काम करती हैं (Weird Job Of Crying). इन लोगों को किसी के घर पर मातम हो जाने पर बुलाया जाता है और रोने के लिए पैसे दिए जाते हैं.

ट्रेन्डिंग फोटोज़