इस भूतिया घर (Haunted House) में रहने वाले लोगों ने बंगले के दरवाजे पब्लिक (Open For Public) के लिए खोल दिए हैं. हालांकि, अभी तक कोई भी वहां विजिट करने के लिए नहीं आया है.
फिल्म में दिखाए गए भूतिया बंगले (Haunted House) में रहने वाले लोगों का कहना है कि उन्हें अब भी वहां भूतों का साया नजर आता है. उनकी मानें तो वह घर अब भी भूतिया बंगला और उन्हें समय-समय पर इसका अंदाजा लगता रहता है.
इस भूतिया घर (Haunted House Investigation) की कई बार जांच हो चुकी है. एड और लॉरेन वॉरेन नाम के दो लोग यहां हो रही पैरानॉर्मल एक्टिविटीज (Paranormal Activities) की जांच करने गए थे. वहां उन्होंने जो कुछ भी महसूस किया था, उसी के आधार पर कंज्यूरिंग फिल्म (Conjuring Film) का निर्माण हुआ था.
कंज्यूरिंग फिल्म (Conjuring Film) असल घटनाओं पर आधारित (Real Life Incidents) है. एड और लॉरेन वॉरेन इस हॉन्टेड हाउस (Haunted House) में पैरानॉर्मल इवेंट्स (Paranormal Events) की जांच करने आए थे. उनका कहना था कि उन्होंने घर में भूतिया हरकतें महसूस की थीं. फिर उन्होंने बाहर आकर जो बातें बताईं, उसी के आधार पर कंज्यूरिंग फिल्म का निर्माण किया गया था.
आप सभी ने कंज्यूरिंग फिल्म (Conjuring Film) के बारे में जरूर सुना होगा. बेहद डरावनी फिल्मों (Horror Movies) की कैटेगरी में शामिल यह फिल्म असल घटनाओं पर आधारित थी. इस फिल्म में दिखाया गया भूतिया घर वाकई में हॉन्टेड (Haunted House) है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़