Air India की फ्लाइट में महिला को बिच्छू ने काट लिया, एयरपोर्ट पहुंची सूचना- डॉक्टर तैयार रखिए और फिर..
Scorpion Bites: एयर इंडिया की नागपुर-मुंबई फ्लाइट AI 630 आसमान में थी, तभी मुंबई एयरपोर्ट को सूचना भेजी गई कि एक डॉक्टर के साथ तैयार रहिए. हुआ यह कि फ्लाइट में सफर कर रही एक महिला को अचानक बिच्छू ने काट लिया.
Air India Flight: अभी तक उड़ते विमान के अंदर से कई अजीबोगरीब मामले सामने आते रहते थे लेकिन हाल ही में एक बेहद दुर्भाग्यपूर्ण मामला सामने आया है जब एक महिला को उस समय बिच्छू ने काट लिया जब वह अपनी सीट पर बैठी हुई थी. इसके बाद विमान में हड़कंप मच गया हैरानी की बात यह रही कि उस समय अभिमान हवा में था और यह विमान एयर इंडिया का है. इस घटना की आधिकारिक सूचना हाल ही में दी गई है.
महिला यात्री को बिच्छू ने काट लिया
जानकारी के मुताबिक घटना पिछले 23 अप्रैल की है जब नागपुर से मुंबई जा रही एयर इंडिया की उड़ान में एक महिला यात्री को बिच्छू ने काट लिया था. एयरलाइन ने शनिवार को एक बयान में कहा कि घटना के तुरंत बाद जैसे ही विमान उतरा, यात्री को एक डॉक्टर ने देखा और बाद में अस्पताल में इलाज के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई.
दुर्लभ और दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना
आखिरकारिक बयान में कहा गया कि हमारी उड़ान संख्या एआई-630 पर 23 अप्रैल, 2023 को एक यात्री को बिच्छू के काटने की अत्यंत दुर्लभ और दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना हुई थी. इसके बाद प्रोटोकॉल का पालन किया गया और विमान का पूरा निरीक्षण करने पर बिच्छू निकाला गया. इसके बाद कीट नियंत्रण की उचित प्रक्रिया की गई. एयर इंडिया के एक अधिकारी ने कहा कि इस घटना के बाद एयर इंडिया ने कैटरिंग विभाग से धुलाई सेवाएं मुहैया कराने वालों को यह सलाह देने को कहा कि वे इस बात की जांच करें कि कहीं उनके यहां कीट तो नहीं फैल रहे और यदि जरूरी हो तो कीट नियंत्रण करें.
'डॉक्टर के साथ तैयार रहिए'
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक नागपुर-मुंबई की फ्लाइट में महिला को बिच्छू ने काट लिया था. फ्लाइट आसमान में थी तभी मुंबई एयरपोर्ट को सूचना भेजी गई कि एक डॉक्टर के साथ तैयार रहिए. एयरपोर्ट पहुंचने के बाद फौरन महिला को अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी हालत ठीक बताई गई. घटना के बाद एयर इंडिया ने यह भी बताया है कि कीड़ों को मारने वाली जब गैस छोड़ी गई तब बिच्छू पकड़ में आया. एयरलाइंस ने यात्री को हुई परेशानी के लिए खेद जताया है.