Phone Catches Fire Inside Plane: डेनवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर बीते शुक्रवार को एक फ्लाइट में अराजकता का माहौल बन गया, जब एक यात्री के स्मार्टफोन की बैटरी में आग लग गई, जिससे विमान की सीट जलने लगी और आपातकालीन निकासी करनी पड़ी. यह घटना साउथवेस्ट एयरलाइंस की फ्लाइट 3316 के दौरान घटी, जिसमें 108 यात्री सवार थे और यह फ्लाइट , टेक्सास के ह्यूस्टन के लिए उड़ान भरने वाली थी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढ़ें: बाहर से झोपड़ी, अंदर से लग्जरी घर... झोपड़पट्टी के अंदर घुसते ही आएगी बंगले वाली फीलिंग, देखें वायरल Video


विमान के अंदर का हड़कंप


डेली मेल द्वारा इंस्टाग्राम पर पोस्ट किए गए एक वीडियो में विमान के अंदर का हड़कंप साफ दिख रहा है, जहां केबिन क्रू ने यात्री को तुरंत विमान छोड़ने का निर्देश दिया. वीडियो में "जल्दी बाहर निकलो, बाहर निकलो" जैसी आवाजें सुनाई दे रही हैं. यात्री घबराए हुए थे और जल्दी से निकासी की ओर बढ़ रहे थे. हालांकि उन्हें अपने सामान को छोड़ने का निर्देश दिया गया था, फिर भी कई यात्री भागते हुए अपना सामान लेने की कोशिश करते नजर आए.


यात्री का स्मार्टफोन हो गया हद से ज्यादा गरम


गवाहों के अनुसार, यह समस्या तब शुरू हुई जब एक यात्री का स्मार्टफोन अत्यधिक गरम हो गया. इसके बाद फोन से घना धुआं निकलने लगा, जिससे केबिन में बदबू फैल गई. स्थिति और खराब हो गई जब इस धुएं के कारण एक सीट में आग लग गई. फ्लाइट में सवार यात्री जाक्वेट्टा एंडरसन ने न्यूयॉर्क पोस्ट से कहा, "वहां जाने का कोई रास्ता नहीं था, क्योंकि लोग विमान के पिछले हिस्से से बाहर जा रहे थे. इसलिए मैं थोड़ी सी धक्का-मुक्की महसूस कर रही थी. लोग कह रहे थे कि अपना सामान छोड़ दो, लेकिन मेरे पास दो कुत्ते थे और मैं उन्हें नहीं छोड़ सकती थी."


यह भी पढ़ें:कस्टमर ने खोली Swiggy डिलीवरी स्कैम की पोल? 400 ग्राम का गोभी सिर्फ 145g निकला, स्क्रीनशॉट वायरल


यात्रियों को सुरक्षित रूप से विमान से निकाला बाहर


फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन (FAA) ने सीएनएन को बताया कि घटना के बाद सभी यात्रियों को सुरक्षित रूप से विमान से बाहर निकाल लिया गया. विमान के आगे वाले हिस्से में बैठे यात्री जेट ब्रिज से बाहर निकले, जबकि पीछे वाले हिस्से के यात्री आपातकालीन स्लाइड्स से बाहर निकले. एक यात्री को निकासी के दौरान हल्की चोट आई, जबकि जिस यात्री के फोन ने आग लगाई थी, उसे जलने की चोटें आई हैं. एयरलाइन ने कहा कि क्रू मेंबर्स ने सीट पर लगी आग को पहले ही बुझा लिया था, जिससे यह और फैल नहीं पाई. फ्लाइट के ह्यूस्टन स्थित विलियम पी हॉबी एयरपोर्ट पर तीन घंटे बाद पहुंचने की सूचना मिली. FAA ने बताया कि इस घटना की अभी भी जांच की जा रही है.