Blueberry: यह बहुत ही शानदार ऑप्टिकल इल्यूजन है. इसमें एक मीठे फल के बीच एक ऐसी चींटी बैठी हुई है जो दिखने में उस फल के जैसे ही दिख रही है. अगर आप उसे ढूंढ ले गए तो आप समझिए कि आपने कमाल कर दिया है.
Trending Photos
Spot Hidden Ant: सोचिए किसी मीठे फल के बीच एक ऐसा जानवर बैठा हो जो आपको दिखे ना और आप उस फल को खा जाएं. जैसे ही आप उसे अपने मुंह में रखें, तो आपको पता चले आप ने किसी जीव को खा लिया तो शायद आप यह निर्णय नहीं कर पाएंगे कि क्या करें. ऑप्टिकल इल्यूजन की एक ऐसी ही तस्वीर आई है जिसमें मीठे ब्लूबेरी फल के बीच में एक चींटी बैठी हुई है.
दरअसल, हाल ही में यह तस्वीर सोशल मीडिया पर सामने आई तो कई लोग इसमें चींटी ढूंढने लगे हैं. तस्वीर में दिख रहा है कि कुछ ब्लूबेरी एक-एक दो-दो के ग्रुप में बैठी हुई हैं और इन्हीं ब्लूबेरी के बीच में एक चींटी भी मंडरा रही है. चूंकि चींटी का रंग और ब्लूबेरी कर रंग एक ही तरह का दिख रहा है शायद इसीलिए एक बार देखने में चींटी नहीं दिख रही है.
इस तस्वीर के लिए सोशल मीडिया के यूजर्स को 10 सेकंड का चैलेंज दिया गया है. अगर आप इस चींटी को इतने समय के भीतर ढूंढ लेते हैं तो वाकई में आप जीनियस कहलाएंगे. एक बात यह भी है कि जितना आसान यह तस्वीर देखने में दिख रही है, उतना ही कठिन इसमें चींटी को ढूंढना भी है. अब आप दिमाग लगाइए और जवाब ढूंढिए.
जानिए क्या है जवाब
अगर आप भी इस तस्वीर में चींटी को नहीं ढूंढ पाए हैं तो हम आपको इसका जवाब बता देते हैं. तस्वीर को ध्यान से देखिए तो बाईं तरफ नीचे से ऊपर जाने पर चौथी लाइन में जो पहला फूल है उसकी दाहिनी तरफ चींटी बैठी हुई है. इस चींटी को ऐसे सेट किया गया है कि यह एक बार में ना दिखे. लेकिन ध्यान से देखने पर चींटी दिख जाती है.