नई दिल्ली: झीलें अपनी खूबसूरती और सुकून देने के कारण सभी को बेहद पसंद होती हैं. लेकिन दुनिया में कई ऐसी रहस्यमयी झीलें (Mysterious Lake) भी हैं, जहां जाने के नाम से लोगों की रूह कांप जाती है. उत्तरी तंजानिया की नेट्रॉन झील (Lake Natron in Tanzania) इस लिस्ट में सबसे ऊपर है. कहते हैं कि इस झील के पानी को जो भी छूता है, वह पत्थर का बन जाता है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इसका सुबूत हैं झील (Lake) के आस-पास पाए जाने वाले जानवरों और पक्षियों की पत्थर की मूर्तियां. आप जान कर दंग रह जाएंगे कि इन मूर्तियों के पंख तक पत्थर के हैं. तो क्या वाकई में इस झील में कोई पारलौकिक ताकत है, जो सबको पत्थर बना देती है?


कुछ ऐसा है झील का नजारा 


तंजानियन झील नेट्रॉन (Lake Natron in Tanzania) के चारों ओर सैकड़ों पक्षियों की मूर्तियां पड़ी हैं, जिनके बाल तक पत्थर के हैं. वैज्ञानिकों ने इसका रहस्य जानने की कोशिश की, लेकिन खास जानकारी नहीं मिली. तो क्या वकाई में ये झील सभी को पत्थर का बना देती है? जानिए इस झील का रहस्य.


यह भी पढ़ें- भारत की इस नदी में बहता है Gold, सूप से छानकर निकालते हैं लोग


VIDEO



क्या है तंजानियन झील नेट्रॉन का रहस्य


तंजानिया के अरुषा इलाके में बनी इस रहस्यमयी झील (Mysterious Lake) के दूरदराज तक कोई आबादी नहीं है. इस झील के आस-पास पत्थर के जानवर और मूर्तियां पड़ी हैं, जिन्हें देखकर झील के जादुई होने की बात सच लगने लगती है. हालांकि इसके पीछे कोई जादुई शक्ति नहीं बल्कि रासायनिक पानी है.


दरअसल नेट्रॉन एक अल्केलाइन (Alkaline) झील है, जहां के पानी में सोडियम कार्बोनेट की मात्रा बहुत ज्यादा है. पानी में अल्केलाइन की मात्रा अमोनिया जितनी है. यह वैसा ही है, जिस तरह से इजिप्ट में लोग ममी (Egyptian Mummy) को सुरक्षित करने के लिए केमिकल कोटिंग करते थे. इसीलिए यहां पक्षियों के मृत शरीर सालों तक सुरक्षित रहते हैं.


यह भी पढ़ें- हर रोज कुत्ते का यूरिन पीती है यह खूबसूरत लड़की, कारण जानकर रह जाएंगे हैरान


लाइव साइंस में आ चुकी है रिपोर्ट 


इस रहस्यमयी झील से पर्दा उठाने के लिए पर्यावरणविद और वाइल्डलाइफ फोटोग्राफर Nick Brandt झील के पास गए. उन्होंने वहां कई सारी तस्वीरें खींची. इस पर उन्होंने एक किताब भी लिखी- एक्रॉस द रेवेज्ड लैंड. इस किताब में ऐसी कई बातें बताई गई हैं, जो झील के रहस्यों से पर्दा उठाती हैं.


हालांकि फोटोग्राफर इस रहस्य को नहीं सुलझा पाए कि आखिर झील के आस-पास इतने पक्षियों की मौत कैसे हुई. आपको बता दें कि इस बात पर लाइव साइंस में एक रिपोर्ट भी आ चुकी है, जो कई तथ्यों के बारे में बताती है.


और भी कई रहस्यमयी झील हैं दुनिया में 


गौरतलब है कि दुनिया में नेट्रॉन अकेली झील नहीं है, जिसने लोगों को अपने रहस्यों में उलझा कर रखा है. रवांडा की किवू झील (Kivu Lake of Rwanda) भी ऐसी ही है. इस झील को अफ्रीकन ग्रेट लेक्स (African Great Lakes) की श्रेणी में भी रखा गया है. इस झील के पानी में कार्बन डाईऑक्साइड और बड़ी मात्रा में मीथेन गैस पाई जाती है. 


 ऐसी रोचक खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें