Lion Emotional Viral Video: कई ऐसे जानवर होते हैं जिनकी मेमोरी काफी तेज होती है, जैसे डॉल्फिन, हाथी, चिंपाजी और शेर भी. शेर को कई सालों पुरानी बातें भी याद रहती हैं, और इसका एक उदाहरण हाल ही में सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा एक वीडियो है. इस प्यारे से मोमेंट को देखकर आप भावुक भी हो सकते हैं. वीडियो में दिखाया गया है कि जब शेरनी शावक थी, तो उसे रेस्क्यू करने और देखभाल करने वाला शख्स उससे मिलने के लिए जाता है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक शेरनी और उसके केयर टेकर के बीच का गहरा संबंध दिखाया गया है. वीडियो में दिखता है कि शेरनी पिंजरे के अंदर बंद है और जैसे ही पिंजरा खोला जाता है, वह शख्स पर कूद पड़ती है. देखने वाले को पहले ऐसा लगता है कि शेरनी ने हमला कर दिया है, लेकिन असल में वह अपने केयर टेकर से प्यार जताने के लिए ऐसा करती है.


ये भी पढ़ें: शादी में दूल्हे को नहीं मिली घोड़ी, बारातियों ने दिखाया अनोखा अंदाज, देखें हंसी से लोटपोट वीडियो!


पिंजरा खोलते ही शेरनी ने शख्स पर किया हमला


इस शेरनी को बचपन में रेस्क्यू किया गया था और उसके केयर टेकर ने उसकी देखभाल की थी. इस वजह से उनके बीच एक गहरा संबंध बन गया था. वीडियो में शेरनी अपने केयर टेकर पर लंबी छलांग लगाते हुए उसके पास आती है और प्यार जताने लगती है. शेरनी इतनी ताकत से छलांग लगाती है कि केयर टेकर जमीन पर गिर जाता है, फिर भी वह उसे छोड़ने को तैयार नहीं होती.


 



सोशल ंमीडिया पर वीडियो हुआ बंपर वायरल 


वायरल इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॅार्म एक्स पर @AMAZlNGNATURE नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है. वीडियो को अब तक 19.6 मिलियन से अधिक बार देखा जा चुका है, वीडियो देखकर यूजर तरह-तरह के कमेंट कर रहे है. एक यूजर कमेंट करते हुए लिखा, "सच में डर गए भाई." एक अन्य यूजर ने लिखा, "जानवर से प्यार करना कितना अच्छा लगता है." एक अन्य यूजर ने  लिखा, ऐसे वीडियो अक्सर वायरल होते रहते हैं. 


ये भी पढ़ें: मुफ्त की दारू पीकर लुढ़का कुत्ता, मालकिन के बुलाने पर लड़खड़ाते हुए गिरा, वीडियो देखकर मजे ले रहे है यूजर...
 


इंसान और जानवरों के बीच का लगाव


यह वीडियो इसलिए खास है क्योंकि यह इंसानों और जानवरों के बीच के गहरे लगाव को दिखाता है. यह घटना हमें यह सिखाती है कि जानवर भी इंसानों के प्रति गहरा प्रेम और विश्वास महसूस कर सकते हैं. इस वीडियो ने लोगों के दिलों को छू लिया है और यह दिखाता है कि कैसे एक शेरनी और उसके केयर टेकर के बीच का संबंध इतना मजबूत हो सकता है.