Viral Video: लो भई! इंटरनेट पर स्वैग वाले चचा का जो वीडियो वायरल हुआ है उसे देख हैरान मत होइए. दरअसल, चचा ने पीछे की सीट पर बीवी को बिठाकर और कंधे पर बच्चा बिठा लिया फिर जो साइकिल को बुलेट ट्रेन की स्पीड से दौड़ाया है ये देख तो आपके होश भी उड़ जाएंगे. खूब वायरल हो रहा है वीडियो. एक यूजर ने कमेंट कर लिखा- बीवी को मायके छोड़ने की खुशी है अंकल की.