Cow attacked man: सोशल मीडिया पर कई ऐसे फनी वीडियो वायरल हो जाते हैं कि जिसे देख आप भी पेट पकड़-पकड़कर हंसते होंगे. अब जरा ये वीडियो देख जोश-जोश में एक शख्स गाय को देखकर उसके पास जाकर गाना गाने लगता है. जो गाय को पसंद नहीं आता और सींग से उठाकर पटक देती है. ऐसा वीडियो देख लोग भी हैरान रह गए और कमेंट्स में लिखा- इंस्टेंट कर्मा.