अलीगढ़ जिला कारागार में बंद बंदियों ने चारदीवारी के अंदर बैठकर भी अपने हाथ का अनोखा हुनर दिखाया है. इस हुनर की लोग जमकर तारीफें करते हुए नजर आ रहे हैं. जेल में बंद बंदियों द्वारा लकड़ी का शंख, लकड़ी का शिवलिंग, लकड़ी का गदा बनाया गया है, जो देखने में बहद आकर्षक लग रहे हैं.देखिए वीडियो।