videoDetails1hindi
Viral Video: तलाब में पति को डुबो-डुबोकर पत्नी ने की मरम्मत! वीडियो देख हैरान रह गए नटिजन्स
लेटेस्ट वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक पत्नी अपने हाथ में कुछ झाड़-फूंक जैसी चीजें लिए हुए है. साथ में उसका पति बैठा हुआ है. मजे की बात यह है कि दोनों एक झरने जैसे तालाब में बैठे हुए हैं. पत्नी पहले एक बार पति को पानी में डुबोती है और फिर बाहर निकाल देती है. फिर उसे झाड़ती है और दोबारा उसको पानी में डुबो देती है. फिर बाहर निकालती है. ऐसा वो कई बार करती हैं मानो वो पति में से किसी प्रकार का नशा निकाल रही हो. आप भी देखें ये वायरल वीडियो