काशी एक ऐसी जगह है जहां पर लोग मोक्ष प्राप्ति के लिए आते हैं. हाल ही में बुधवार को इस पावन नगरी में अनोखी होली खेली गई जिसे देखकर आपके रोंगटे खड़े हा जएंगे. नरमुंडों की माला और हाथ में चिता की भस्म लेकर शिव की गढ़ों ने श्मशान पर अनोखी मसान की होली खेली गई. भगवान शिव के स्वरूप में उनके गढ़,तांत्रिक और किन्नर भी मौजूद रहें. देखें वायरल वीडियो...